अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन-रेग्युलेटर्स इस मामले को देख रहे हैं
नई दिल्ली। अडानी समूह को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि देश के रेग्युलेटर्स के पास काफी अनुभव है और उन्होंने इस मामले को देख रहे हैं। आरबीआई बोर्ड की बैठक के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस कॉंफ्रेस को संबोधित करते हुए ये बातें कही है।
अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट के जारी होने के बाद अडानी समूह के स्टॉक्स में भारी उतार-चढ़ाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा चिंता जाहिर किए जाने पर वित्त मंत्री से प्रेस कॉंफ्रेंस में सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के रेग्युलेटर्स बहुत ही अनुभवी हैं और अपने अपने डोमेन के सभी एक्सपर्ट्स हैं। केवल अभी नहीं वे हमेशा से सजग रहते हैं।