शादी समारोह से वापस लौट रहे थे घर,ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,तीन की मौत

शादी समारोह से वापस लौट रहे थे घर,ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,तीन की मौत

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सिधौली-बिस्वा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। सिधौली के पुलिस के क्षेत्राधिकारी यदुवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात हुयी इस घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

rajeshswari

पुलिस क्षेत्राधिकारी यदुवेंद्र सिंह ने आगे बताया कि कि मरने वाले तीनों व्यक्ति एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। तीनों मृतक सीतापुर के ही रहने वाले हैं। मरने वालों की पहचान आनंद गुप्ता,उसके चाचा हनुमान प्रसाद और जितेंद्र पाल के रूप में की गयी है। पुलिस के क्षेत्राधिकारी यदुवेंद्र सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह सड़क हादसा उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हुआ, जहां पर तीन व्यक्ति शादी समारोह से मोटरसाइकिल पर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सिधौली-बिस्वा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइक्कल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। साथ ही सीतापुर के रहने वाले तीनों व्यक्तियों की पहचान आनंद गुप्ता, हनुमान प्रसाद और जितेंद्र पाल के रूप में की गयी है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की और ट्रक चालत को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं। साथ ही तीनों लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़े   एक्ट्रेस Soma Laishram पर भड़का मणिपुर का KKL ग्रुप,लगाया 3 साल का बैन,हैरान कर देगी वजह
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *