BBC पर IT का सर्वे ऑपरेशन,दिल्ली ऑफिस सील;कर्मचारियों के फोन जब्त

BBC पर IT का सर्वे ऑपरेशन,दिल्ली ऑफिस सील;कर्मचारियों के फोन जब्त
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। BBC पर आयकर विभाग (IT) की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार सुबह से BBC के दिल्ली और मुंबई के दफ्तर पर सर्वे किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह सर्वे टैक्स चोरी के आरोप में चल रहा है। सर्वे के चलते दिल्ली में BBC के ऑफिस को सील कर दिया गया है।

BBC के ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की बात सामने आ रही है। हालांकि,अभी तक आयकर विभाग के अधिकारियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। दफ्तर के अंदर से किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक IT की टीम BBC के ऑफिस में सर्वे कर रही है।

इंटरनेशनल टैक्स से जुड़े मामले की जांच
जानकारी के मुताबिक, BBC के सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। फोन को Switch Off कर दिया गया है। अंदर से किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है और ना ही बाहर से अंदर जाने की इजाजत है। लगभग 60 से 70 IT अधिकारी सर्वे कर रहे हैं और सबूत जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। आयकर विभाग की तरफ से यह सर्वे इंटरनेशनल टैक्स से जुड़े मामले को लेकर बताया जा रहा है। हालांकि,अभी तक इस सर्वे को लेकर कोई आधिकारिक बयान आयकार विभाग की तरफ से नहीं दी गई है।

BBC के वित्त विभाग से जुड़ी डाक्यूमेंट की जांच
मिली जानकारी के अनुसार, IT के अधिकारियों ने BBC के वित्त विभाग से जुड़ी डाक्यूमेंट की जांच भी की है। आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि BBC के आर्थिक लेन-देन में कुछ गड़बड़ी हुई है। इसी की जांच के लिए IT के अधिकारी कुछ लैपटॉप,कुछ डेस्कटॉप और कई मोबाइल फोन के बैकअप को भी लिया है।

इसे भी पढ़े   नोएडा-गाजियाबाद में सांस लेना हुआ मुश्किल,AQI पहुंचा 350 के पार,जानें-अन्य शहरों का हाल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *