5 रुपये से 730 का हुआ यह शेयर,6 महीने में निवेशकों के 1 लाख बन गए 1.49 करोड़ रुपये

5 रुपये से 730 का हुआ यह शेयर,6 महीने में निवेशकों के 1 लाख बन गए 1.49 करोड़ रुपये
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए। कंपनी के शेयरों ने महज छह महीने में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 4.99% की तेजी के साथ 729.65 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशंस से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। पिछले 5 कारोबारी दिन में यह शेयर करीबन 22% तक उछला है।

छह महीने में छप्परफाड़ रिटर्न
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में 14,000 पर्सेंट से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2021 को 5.01 रुपये से बढ़कर आज 729.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल 2022 में यह शेयर अब तक 1,747.22 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बता दें कि इस साल 3 जनवरी को कंपनी के शेयर 104.05 रुपये पर थे। इसी तरह पिछले एक महीने में यह शेयर 318.65 रुपये से बढ़कर 729.65 रुपये पर पहुंच गइ। इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 129 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

निवेशकों को करोड़ों रुपये का फायदा
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में छह महीने पहले 5.01 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 1.45 करोड़ रुपये हो जाती। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में इस साल 104.05 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से पैसे लगाए होते तो आज यह 7 लाख रुपये होता। वहीं, महीने में 1 लाख रुपये का निवेश 2.28 लाख रुपये होता।

इसे भी पढ़े   10 साल के बच्चे की हत्या:बोरे में कैद कर खेत में फेंकना चाहते थे आरोपी;4 गिरफ्तार

कंपनी के बारे में
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एक वर्टीकल इंटीग्रेटेड मल्टी-प्रोडक्ट टेक्सटाइल कंपनी है। कंपनी यार्न, फैब्रिक, रेडीमेड गारमेंट्स और तौलिये के निर्माण,प्रसंस्करण और व्यापार में सक्रिय है। यह टेरी तौलिए प्रदान करता है, जैसे समुद्र तट तौलिए, स्नान तौलिए,रसोई तौलिए और क्रिसमस तौलिए।

बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप 2,417 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2021 तिमाही में फर्म के प्रमोटरों की होल्डिंग 75.27 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही। एफआईआई की हिस्सेदारी भी दिसंबर तिमाही के 0.13 फीसदी से अपरिवर्तित रही। हालांकि, दिसंबर तिमाही में एफआईआई निवेशकों की संख्या 16 से गिरकर 15 पर आ गई। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में तीन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पास 42,178 शेयर थे। हालांकि, यह ध्यान रखना चाहिए कि यह कंपनी घाटे में चल रही है। स्टॉक में टर्नओवर भी बहुत कम है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *