बांदा में निर्माणाधीन मस्जिद को लेकर हंगामा, VHP-बजरंग दल ने लगाया ये आरोप

बांदा में निर्माणाधीन मस्जिद को लेकर हंगामा, VHP-बजरंग दल ने लगाया ये आरोप

नई दिल्ली। यूपी के बांदा जिले में एक निर्माणाधीन मस्जिद का विरोध तोड़फोड़ तक पहुंच गया। इस विवाद के बीच मौके पर पहुंचे वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस जगह की दूसरी मंजिल पर निर्माण गलत है। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी भी की है। वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और आरोपों की जांच जारी है।

rajeshswari

नारेबाजी और प्रदर्शन
पुलिस की मौजूदगी में ही प्रदर्शनकारी मस्जिद में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए। लगभग आधे घंटे तक यहां पर लोग तोड़फोड़ और प्रदर्शन करते रहे। जिसको लेकर यहां से आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूरा मामला शहर के बलखंडी नाका इलाके का है जहां पर एक मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान अचानक बाइकों से सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच गए। पहले तो इन लोगों ने अपनी बाइकों को बीच सड़क पर ही खड़ा कर जाम लगा दिया। फिर इन्होंने मस्जिद में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के साथ ही मस्जिद में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

विहिप का आरोप
इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि मस्जिद के जीर्णोद्धार के लिए उप जिलाधिकारी ने मस्जिद के संचालक को इजाजत दी थी। लेकिन नियमों की आड़ में मस्जिद के ऊपर दूसरी मंजिल पर भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि गलत है। और इसी के विरोध में हम लोग यहां पर इकट्ठे हुए हैं और निर्माण कार्य को हमने रुकवाया है।

इसे भी पढ़े   काशी विश्वनाथ मंदिर में काशी तमिल संगमम् के दूसरे दल का भव्य स्वागत, बाबा के दर्शन कर तमिल श्रद्धालु हुए भावविभोर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *