युवक की हत्या:घर में चल रहा था चचेरा भाई का तिलक,खंडहर मकान में मिली लाश

युवक की हत्या:घर में चल रहा था चचेरा भाई का तिलक,खंडहर मकान में मिली लाश
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। गोरखपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक मंगलवार की दोपहर अपने घर से निकला था, तभी से वह लापता था। बुधवार की शाम पुलिस ने उसकी लाश कैंट इलाके के सिंघड़िया आदर्श नगर कॉलोनी स्थित एक खाली पड़े मकान से बरामद की है। लाश के बगल में एक इंजेक्शन लगी हुई सिरिंज भी मिली है। जो कि नशे का इंजेक्शन बताई जा रही है।

वहीं,आज यानी कि बुधवार को युवक के चाचा के बेटे का तिलक था। परिवार में समारोह चल रहा था। इस बीच परिवार में एक बेटे की मौत की सूचना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि, तिलक का कार्यक्रम दिन में ही संपन्न हो गया। इसके बाद शाम में युवक की लाश मिली।

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन, उसका शरीर पूरी तरह से नीला पड़ गया था। परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की मां का कहना है कि 16 फरवरी को उनके बेटे का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसकी लिखित सूचना इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस को भी दी गई थी।

नशे के ओवरडोज से हुई होगी युवक की मौत
जबकि, पुलिस का मानना है कि युवक ने नशे का इंजेक्शन लिया होगा। ओवरडोज होने से उसकी मौत हो गई। सूचना पाते ही SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़े   गंगा नदी के गहरे पानी में!…डूब रहे भाई को बचाने में,दो भाइयों की हुई दर्दनाक मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
SP सिटी ने बताया, युवक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। मौके से एक इंजेक्शन और सिरिंज मिली है। जबकि, परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस हर एक पहलु पर जांच कर रही है। जल्द ही सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।

चचेरे भाई की शादी में आया था अवनीश
कैंट इलाके के आदर्श नगर सिंघड़िया की रहने वाली रीता देवी के पति स्व. मंजीत निषाद की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है। उनका दूसरे नंबर का बेटा अवनीश निषाद उर्फ बादल (27) शहर से बाहर रहकर पेंट-पॉलिश का काम करता था। वो 11 फरवरी को ही अपने चाचा के बेटे गोविंद निषाद की शादी में शामिल होने घर आया था।

16 फरवरी को हुआ था विवाद
इस बीच मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे अवनीश घर से निकला और वापस नहीं लौटा। जबकि, घर में आज ही उसके चाचा के बेटे गोविंद का दिन में तिलक समारोह था। मां रीता देवी ने बताया, 16 फरवरी को गांव में ही उनके बेटे का कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था। जिसकी शिकायत भी कैंट थाने के इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी पर की गई थी।

खंडहर मकान में मिली लाश
ऐसे में आज पूरा कार्यक्रम बीत ​गया लेकिन अवनीश जब घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग घबरा गए और उसे ढूंढने लगे। इस बीच मोहल्ले में ही एक खंडहर मकान में उसकी लाश मिली। घर वाले पहुंचकर देखे तो लाश अवनीश की थी।

इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। अवनीश के परिवार में उसकी मां रीता देवी के अलावा बड़ा भाई सूरज निषाद और छोटा भाई अरविंद हैं। जबकि, उसकी एक बहन भी है।

इसे भी पढ़े   भारत और इटली के बीच माइग्रेशन और मोबिलिटी समझौते को मंजूरी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *