अग्रिम हॉस्पिटल में अत्याधुनिक विशेष सुविधाएं उपलब्ध,गरीबों का सस्ता इलाज

अग्रिम हॉस्पिटल में अत्याधुनिक विशेष सुविधाएं उपलब्ध,गरीबों का सस्ता इलाज
ख़बर को शेयर करे

•शुभारंभ रविवार को बाबा सिद्धार्थ गौतम करेंगे

वाराणसी (जनवार्ता)।सर्व सुविधाओं से युक्त अग्रिम मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का औपचारिक उद्घाटन रविवार को अघोर आचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम करेंगे।

मरीजों के लिए विशेष सुविधाओं यहां उपलब्ध हैं। हॉस्पिटल की ओर से एक प्रेसवार्ता का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. श्वेता सिंह और निदेशक संचालन संजय कुमार ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल के द्वारा चिकित्सा सेवा पूर्वांचल पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिहार, झारखंड व अन्य राज्यों के मरीजों के लिए 17 अप्रैल 2021 से ही सुचारू रूप से दी जा रही है। लेकिन कोविड को देखते हुए सार्वजनिक रूप से अस्पताल का उद्घाटन नहीं हो पाया था।

अग्रिम मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नए स्वरूप में सर्व सुविधाओं से युक्त रहेगा। वही न्यूरो फिजिशियन डॉ.अविनाश चंद्र सिंह निदेशक अग्रिम न्यूरोसाइंस ने बताया कि गरीबों का भी इलाज होगा।

हॉस्पिटल कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं देगाऔर मरीजों एवं उनके परिजनों को संतुष्ट कर के ही घर भेजा जाएगा। यहां एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक ओ.टी., मॉड्यूलर आई.सी.यू., एन.आई.सी.यू. , डायग्नोस्टिक सेंटर, डायलिसिस,  इमरजेंसी एवं ट्रामा,  मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर , सर्जरी , ऑक्सीजन सुविधा , एंबुलेंस सहित 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहेंगे।

अस्पताल में कुशल एवं अनुभवी डॉक्टरों की टीमें मौजूद रहेगी। जिसमे विशेषकर न्यूरो , श्वास , क्रिटिकल केयर विभाग , हृदय , कैंसर , हड्डी रोग , शिशु एवं बाल रोग,  यूरोलॉजी, मेडिसिन , पेट रोग , न्यूरो सर्जरी , जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति , नेफ्रोलॉजी , पैथोलॉजी सहित अन्य रोगों का डॉक्टरो की टीम द्वारा इलाज किया जाएगा। मरीजों के साथ परिजनों को खाना खाने हॉस्पिटल से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और हॉस्पिटल में ही कैंटीन की सुविधा दी जाएगी।

इसे भी पढ़े   ट्रेन की चपेट में आने से दादी-पोते की मौत

डॉ एस.एस. बेहरा निदेशक अग्रिम क्रिटिकल केयर और डॉक्टर कुमार उत्सव निदेशक अग्रिम पल्मोनोलॉजी समेत अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम एवं सहयोगी मौजूद रही।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *