यूपी ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की अब “नो इंट्री”
मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने दिए सख्त निर्देश पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
वाराणसी(जनवार्ता)।डा दयाशंकर मिश्र मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में दोषयुक्त मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री एवं उसकी ‘सप्लाई चेन’ को पूरी तरह खत्म करने हेतु सख्त से सख्त कदम उठाने तथा यूपी में मिलावटी खाद्य सामग्रियों की ‘नो एंट्री’ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि साथ ही शिकायतों के लिए एक टोल फ्री नम्बर जारी करने और विभाग को ‘एक्टिव मोड’ में काम करने की हिदायत दी और कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के ऊपर नागरिकों को शुद्धतम और गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसमें ईमानदारी अपेक्षित है। इसके पूर्व भी मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयालु ने जगह-जगह औचक निरीक्षण कर स्थितियों को सुधारने का निर्देश दिया था। डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु की छवि एक अच्छे प्रशासक की है।वे सफल प्रधानाचार्य भी रह चुके हैं।#Lucknow #UttarPradesh #UPGovt