बनारस बार:संविधान में संशोधन के लिए वोटिंग
वाराणसी। बनारस बार एसोसिएशन के संविधान में संशोधन के लिए गुरुवार को बैलेट के जरिए मतदान चल रहा है। बार एसोसिएशन के मतदान के लिए गठित एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन क्षत्रधारी सिंह के मुताबिक बार के संविधान में संशोधन के लिए चार बिंदु तय किए गए हैं।
इसमें उपाध्यक्ष (दस वर्ष से ऊपर) के दो पदों को समाप्त कर एक पद करने व दस वर्ष से कम उपाध्यक्ष के एक पद को समाप्त करने समेत संयुक्त सचिव पुस्तकालय व प्रकाशन के दो पदों को एक में करने और चुनाव लड़ने के लिए निम्नतम दस वर्ष वकालत अनुभव आवश्यक करने के बिंदुओं पर वोटिंग होगी। इसके लिए प्रारूप तैयार किया गया है। मतदाता इस पर सहमति और असहमति के सामने निशान लगाये जा रहे हैं। बनारस बार के 4445 मतदाता 11 बजे से 3 बजे तक मतदान करेंगे। देर शाम परिणाम भी आ जाएगा।