संसद में राहुल पर रार! लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
नई दिल्ली। सोमवार से संसद में बजट सत्र का दूसरा हफ्ता शुरू हुआ। राहुल के मुद्दे को लेकर आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुलाई बैठक
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित होने के बाद दोपहर 1 बजे अपने कक्ष में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई।
राहुल के माफी मांगने का कोई सवाल नहीं:मल्लिकार्जुन खरगे
राहुल गांधी की माफी की मांग पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है। वे पूछते रहेंगे,हम उसे नकारते रहेंगे। BJP मुद्दे से भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
विपक्षी सांसदों की JPC गठन करने की मांग
मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के सांसदों ने जेपीसी गठन करने की मांग को लेकर बवाल काटा। विपक्षी सासदों ने वेल में आकर नारेबाजी की है। हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
सोमवार से संसद में बजट सत्र का दूसरा हफ्ता शुरू हुआ। राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर विपक्ष का दोनों सदनों में हंगामा जारी है। वेल में आकर विपक्ष नारेबाजी कर रहे हैं ।