CM Yogi 2.O का एक साल,अखिलेश ने कुछ इस तरह बीजेपी से मांगा सरकार के 17 बजटों का हिसाब

CM Yogi 2.O का एक साल,अखिलेश ने कुछ इस तरह बीजेपी से मांगा सरकार के 17 बजटों का हिसाब

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के 6 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर CM Yogi Adityanath ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई हैं। मुख्यमंत्री योगी ने इन 6 सालों के कार्यकाल को लोक-कल्याण और विकास को समर्पित बताया है। इसपर नेता विपक्ष और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पलटवार किया।

rajeshswari

अखिलेश यादव ने कहा, ‘इनका एक साल का कार्यकाल मत गिनिए। उत्तर प्रदेश में यह सातवां बजट लाए हैं। तो यह 7 बजट का हिसाब किताब दें। दिल्ली की सरकार के 10 बजट हो गए, 10 और 7 मिलाकर 17 बजट हो गए भाजपा के लोग 17 बजट का हिसाब किताब दें।’

इसे भी पढ़े   अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा में शामिल,बेटे अहजम अहमद ने भी ली पार्टी की सदस्यता
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *