मूंगफली के दाने से 4 लाख की ठगी:11 लाख के लिए बना रहे थे दबाव

मूंगफली के दाने से 4 लाख की ठगी:11 लाख के लिए बना रहे थे दबाव

गोरखपुर। गोरखपुर में ठगी का एक नया मामला सामने आया है। फर्नीचर व्यापारी को ठेका देने के बहाने जालसाजों ने होटल में बुलाया। टाइम पास करने के लिए उसके साथ मूंगफली के दाने से जुआ खेलाया और उसे बताया कि वह 45 लाख रुपए जीत चुका है। लालच में आकर व्यापारी फिर जुआ खेलने बैठ गया।

rajeshswari

इसके बाद जालसाजों ने उसे 15 लाख रुपए हरा दिए। उसे डरा धमकाकर 4 लाख रुपए वसूल भी लिए और बाकी के 11 लाख रुपए देने का दबाव बनाने लगे। तंग आकर पीड़ित व्यापारी ने कैंट पुलिस से मदद मांगी। पुलिस केस दर्ज कर जब मामले की पड़ताल की तो पता चला कि यह गैंग ठगी का नया तरीका अपनाया है। इसके बाद पुलिस ने इस गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

यह है पकड़े गए जालसाज
जालसाजों के पास से पुलिस ने धोखाधड़ी कर वसूला गया 2.30 लाख रुपया, फर्जी और कूटरचित 7 आधार कार्ड, 3 अदद पैन कार्ड और एक बाइक और एक कार भी बरामद कर लिया है। पुलिस तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

वहीं,आरोपियों की पहचान देवरिया के खुखुंदू भलुवनी बडहरा के मनोज दूबे, गौरी बाजार धतुराखास टोला बडीललिया के राधेश्याम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और शाहपुर इलाके गायत्री नगर कूड़ाघाट के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई।

सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया,”बेलीपार के बिस्टौली खुर्द के रहने वाले पंचम निषाद बेलीपार में लकड़ी के फर्नीचर का शोरूम चलाते हैं। कुछ दिन पहले उनके दुकान पर एक व्यक्ति बाइक से आया और फर्नीचर पर पालिश लगाने का ठेका देने के लिए उन्हें शहर के मोहद्दीपुर स्थित होटल अवंतिका में बुलाया।

इसे भी पढ़े   भारत ने 27 गेंदों में जीता मैच, यूएई को नौ विकेट से रौंदा

4 मार्च को पंचम होटल में पहुंचे तो उन्हें फर्नीचर का सैंपल दिखाकर नाप दिया। फिर उनसे कहा गया कि आप बैठिए और चाय पीजिए, हम लोग मैडम के आते ही चेक साइन कराकर एडवांस दे देंगे। पंचम वहां बैठ गए। इस दौरान उन्हें मूंगफली के दाना गिनने को दिए गए। पहले चक्र के खेल में उन्हें 30 लाख रुपए जीतने की जानकारी दी गई। फिर उनसे दोबारा मूंगफली गिनवाई गई,जिसमें 45 लाख हारना की बात कही गई।

जुआ में हराकर वसूल लिए 4 लाख
इसके बाद आरोपियों ने पंचम को धमकी देकर दो लाख रुपए वसूल लिए। दोबारा उन्हीं लोगों ने फोन कर 6 मार्च को पंचम को धोखे से देवरिया बुलाया। वहां भी उनसे दो लाख नकद वसूल लिए। इस तरह पंचम के साथ दो बार में 4 लाख रुपए वसूल लिए गए। जिसके बाद पंचम ने मंगलवार को तहरीर दी।

इस फार्मूले से करते थे ठगी
कैंट रणधीर मिश्र ने बताया,इसके बाद से केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान पता चला कि जालसाज के इस ठगी का तरीका जुआ पर आधारित है। जिसके लिए यह लोग मूंगफली, चना, राजमा या किसी तरह की छोटे सामान का इस्तेमाल करते हैं। दानों की संख्या कुल 60 होती है। जिसमें से एक, दो, तीन, चार की संख्या मे मुंगफली चार अलग- अलग जगहों पर निकाल कर रखी जाती है।

गणित के फार्मूले पर आधारित है जुआ
फिर इन्हीं चारों संख्याओं पर खेलने वाला व्यक्ति पैसे का दावा लगाता है। जो व्यक्ति जुआ खेला रहा होता है, वह बाकी बची मुंगफलियों को चार के गुणांक में हिस्सा लगाता है। जिसमें जो व्यक्ति जुआ में दाव लगा रहा है वह जिस संख्या का चयन करता है।

इसे भी पढ़े   23 लाख में नीलाम हुआ सरपंच पद

वही संख्या अंतिम में बाकी बची रह जाती है। ऐसे में वह व्यक्ति संख्या पर लगाये गये पैसे को हार चुका होता है। यह गेम पूरी तरह से गणित के फार्मूले पर आधारित है। जिसमें सम और विषम संख्याओ के आधार पर जीत- हार का फैसला होता है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *