यूपी में कोरोना विस्फोट,लखीमपुर खीरी के सरकारी स्कूल में 37 छात्राएं पाई गईं संक्रमित
लखनऊ। देश में कोरोना वायरस दिन पर दिन तेजी से पैर पसार रहा है। देश में करीब दो हजार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। देश में आज कोरोना के 1805 नए मरीज मिले हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना करीब 1500 नए कोरोना मरीज जुड़ रहे हैं। लगातार कोरोना मरीजों के बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। देश में इस वक्त कोरोना के 10 हजार 300 एक्टिव मरीज हैं और उनका इलाज चल रहा है।
वहीं हालही में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 39 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित मिली हैं। इससे जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
लखीमपुर खीरी के सीएमओ डॉ.संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि ‘कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा पॉजिटिव थी। चूंकि यह एक आवासीय विद्यालय है,इसलिए हमने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए 92 लड़कियों के नमूने लिए,जिनमें से 39 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।’
डॉ.ने बताया कि सभी बच्चे ठीक हैं और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है और सभी कर्मचारी और शिक्षक वहीं रह रहे हैं। फिलहाल हमने एहतियात के तौर पर इमरजेंसी स्थिति के लिए एक एम्बुलेंस तैनात की है।
एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार पार
पिछले 24 घंटे में 932 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। साथ ही पिछले 24 घंटे में 1805 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की दर 0.02 फीसदी है। देश में अब तक 4,41,64,815 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। कोविड वायरस का संक्रमण अभी भी जारी है। कोरोना के XBB 1.16 वेरियंट का स्प्रेड दूसरे वायरस के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसके चलते सरकार ने सतर्क रहने को कहा है।