15 महिलाओं की नसबंदी फेल:महिलाओं ने CMO कार्यालय में की शिकायत,हजार का मुआवजा
देवरिया। देवरिया में महिलाओं की नसबंदी फेल हो गई है। वह फिर से मां बन गई हैं। पीड़ित महिलाओं ने नसबंदी के प्रमाण पत्र और गर्भवती होने के साक्ष्य के साथ CMO कार्यालय में शिकायत की है। इन महिलाओं को मुआवजा भी दिया जाएगा।
जिले के डाक्टरों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। वर्ष 2006 से 2021 तक डाक्टरों की लापरवाही से परिवार नियोजन के तहत नसबंदी कराने वाली 15 महिलाओं की नसबंदी फेल हो गई है और वह फिर से मां बन गई हैं। पीड़ित महिलाओं ने नसबंदी के प्रमाण पत्र और गर्भवती होने के साक्ष्य के साथ CMO कार्यालय में शिकायत की है। सभी शिकायतों की जांचकर पीड़ित महिलाओं की शिकायत और दावे को CMO कार्यालय ने स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ को भेज दिया।
मामले को लेकर शासन स्तर पर हुई बैठक में पीड़ित महिलाओं के मुआवजे पर चर्चा हुई। लेकिन बजट के अभाव में पीड़िताओं को 50% ही मुआवजा देने का निर्णय लिया गया। वहीं 21 जनवरी को परिवार नियोजन समिति की बैठक लखनऊ में आयोजित हुई। जिसमें 15 दावों में प्रत्येक के सापेक्ष 60- 60 हजार रुपए भुगतान के लिए जिले को आवंटित किए गए। CMO डा. राजेश झा ने बताया कि 15 पीड़िताओं को 60- 60 हजार रूपए देने की बात हुई थी लेकिन बजट के अभाव में 30- 30 हजार रुपए दिए जाएंगे।