सेंसेक्स की ट्रिपल सेंचुरी,तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार
नई दिल्ली। मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद सुभ रहा। बैंकिंग स्टॉक्स में शानदार तेजी की बदौलत सेंसेक्स ने ट्रिपल सेंचुरी लगाकर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निवेशकों की खरीदारी की बदौलत बीएसई सेंसेक्स 311 अंकों की तेजी के साथ 60,157 पर क्लोज हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 17,722 अंकों पर बंद हुआ है। आज बाजार में तेजी की असर ये रहा कि सेंसेक्स फिर से 60,000 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा है।
सेक्टर्स का हाल
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए। जबकि आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में भी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर तेजी के साथ और 11 गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 तेजी के साथ और 10 गिरावट के साथ बंद हुए।