5 रुपये वाले शेयर का छप्‍परफाड़ र‍िटर्न,1 लाख के हो गए 15 लाख;शेयर में अभी भी दम

5 रुपये वाले शेयर का छप्‍परफाड़ र‍िटर्न,1 लाख के हो गए 15 लाख;शेयर में अभी भी दम

नई दिल्ली। स्‍टॉक मार्केट के कुछ शेयर ने प‍िछले कुछ महीने में न‍िवेशकों को तगड़ा र‍िटर्न द‍िया है। 5 रुपये वाले एक पेनी स्टॉक ने छह महीने में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। जि‍स न‍िवेशक ने छह महीने पहले इस शेयर में एक लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होगा और यद‍ि उसने अपने शेयर बेचे नहीं होंगे तो उसके आज 15 लाख रुपये हो गए हैं। ग्लोब कमर्शियल्स लिमिटेड नामक कंपनी एग्रीकल्चर कमोडिटीज और ई-कॉमर्स सॉल्यूशंस में कारोबार करती है।

rajeshswari

5 से 39 रुपये पर पहुंचा शेयर
ग्लोब कमर्शियल्स का स्‍टॉक छह महीने में ही चढ़कर 5 रुपये से 39 रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी ने पिछले छह महीने में अपने न‍िवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिये हैं। ग्लोब कमर्शियल्स का शेयर छह महीने पहले 7 अक्टूबर 2022 को BSE पर 5 रुपये का था। यद‍ि किसी न‍िवेशक ने उस समय एक लाख रुपये कंपनी के शेयर में न‍िवेश क‍िया होगा तो उसे उस समय 20 हजार शेयर म‍िले होंगे।

1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया
इसके बाद ग्लोब कमर्शियल्स ने जनवरी 2023 में स्‍टॉक में पैसा लगाने वालों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। बोनस शेयर मिलने के बाद 20000 शेयर बढ़कर 40000 हो गए। अब यह शेयर बुधवार को बंद हुए सेशन में चढ़कर 39 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है। 39 रुपये के रेट पर आज 40000 शेयर की कीमत बढ़कर 15.60 लाख रुपये हो गया।

400% से ज्यादा चढ़ा शेयर
ग्लोब कमर्शियल्स का शेयर 13 अप्रैल 2022 को 7.68 रुपये के लेवल पर था। 12 अप्रैल 2023 को बढ़कर यह 39 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह कंपनी के शेयर में प‍िछले एक साल में 407 प्रत‍िशत की तेजी आई है। ग्लोब कमर्शियल्स के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 52.60 रुपये है और शेयर का लो लेवल 4.54 रुपये है। आपको बता दें कंपनी का मार्केट कैप 23.5 करोड़ रुपये के करीब है।

इसे भी पढ़े   जनपद में नामांकन के दूसरे दिन 15 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *