अजय देवगन-किच्चा सुदीप की राष्ट्रभाषा पर बहस के बाद सोनू ने दी नसीहत

अजय देवगन-किच्चा सुदीप की राष्ट्रभाषा पर बहस के बाद सोनू ने दी नसीहत

नई दिल्ली। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप के बीच हिंदी राष्ट्रभाषा को लेकर बहस छिड गई थी। दरअसल, अजय देवगन ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बताया था और इस पर एक्टर किच्चा सुदीप ने भी जवाब दिया था। इसके मामले पर कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी तो वहीं अब इस कड़ी में सिंगर सोनू निगम का नाम भी जुड़ गया है। सोनू निगम हमेशा बड़े मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते आए हैं और अब उन्होंने दोनों एक्टर्स को नसीहत दी है। हाल ही में सोनू निगम एक इवेंट में शामिल हुए थे और वहां उन्होंने इस मामले पर बात की।

rajeshswari

संविधान में नहीं लिखा हिंदी है राष्ट्रभाषा
सोनू निगम ने कहा,’हमारे संविधान में कही नहीं लिखा कि राष्ट्रभाषा हिंदी है। जहां तक मुझे पता है, जितना मैंने जानकारों से पूछा है कहीं भी नहीं लिखा कि हिंदी राष्ट्रभाषा है। हां, मैं ये समझता हूं कि हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तमिल सबसे पुरानी भाषा है? तमिल और संस्कृत को लेकर अक्सर लोग डिबेट करते हैं जब लोग कहते हैं कि तमिल भाषा सबसे पुरानी है।’

देश में बाकि पंगे कम है क्या?
सोनू निगम ने आगे कहा, ‘अभी हमारे देश में दूसरे देशों से पंगे कम हैं क्या जो तुम अपने ही देश में पंगे खड़े कर रहे हो। क्यों कर रहे हो? ये डिस्कशन या बहस क्यों हो रही है। अपने आस-पास देखो और तुम अपने ही देश में दुश्मन खड़े कर रहे हो। तुम तमिल हो और हिंदी बोलो…कोई क्यों बोलेगा? तुम क्यों इसके पीछे पड़े हो कि देश में एक ही भाषा बोली जाए। छोड़ो न यार, जो जिस भाषा में सहज है, वह उसमें बोलेगा। हमारे देश में लोगों को भाषा को लेकर मत बांटो पहले ही बहुत झगड़े हो रहे हैं।’

इसे भी पढ़े   चिप से होगा इंसानों का दिमाग कंट्रोल, एलन मस्क की कपंनी करने जा रही है ये कारनामा

क्या हुआ था मामला?
बता दें,अजय देवगन ने ट्वीट पर किच्चा सुदीप को टैग करते हुए कहा था कि अगर हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप लोग अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हो? इसके जवाब में किच्चा ने कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला है और फिर उन्होंने आगे लिखा- ‘सर, आपने हिंदी में जो लिखा वह तो मैं समझ गया हूं क्योंकि हम सभी हिंदी का सम्मान करते हैं लेकिन अगर मैं कन्नड़ में टाइप करता तो क्या आप समझ पाते। सर,क्या हम भारतीय नहीं हैं?’

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *