एमपी के जेल में हुई दोस्ती,फिर करने लगे मादक पदार्थ की तस्करी,स्टेशन से हुए गिरफ्तार

एमपी के जेल में हुई दोस्ती,फिर करने लगे मादक पदार्थ की तस्करी,स्टेशन से हुए गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। वाराणसी कैंट स्टेशन से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उनसे करीब 4.443 किलोग्राम अफीम लिक्विड फॉर्म में बरामद हुआ है। कैंट जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह के मुताबिक इसका अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 5 लाख कीमत हो सकती है। मध्य प्रदेश के रतलाम का दिनेश चांद और दूसरा चुरू राजस्थान का केशर राम को गेट नंबर 3 टिकट घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम गजबे आलम, रोशन त्रिपाठी, मनमोहन, मनोज, आरपीएफ के सतीश और राकेश शामिल। जानकारी मिली है कि दोनों एमपी जेल में बंद थे, वहीं दोनों में दोस्ती हुई और बाहर आकर मादक पदार्थ की तस्करी में जुट गए।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   दिल्ली पुलिस में जल्द होंगी 13 हजार पद पर भर्तियां,इस साल के अंत से होगी शुरुआत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *