‘5 जवान जख्मी हैं’,जंतर-मंतर पर धक्का-मुक्की पर बोली पुलिस….

‘5 जवान जख्मी हैं’,जंतर-मंतर पर धक्का-मुक्की पर बोली पुलिस….

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों के तहत भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों के साथ बुधवार (3 मई) रात दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुई पुलिस की कथित झड़प में पांच पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। गुरुवार (4 मई) को यह दावा दिल्ली पुलिस ने किया।

rajeshswari

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने यह भी दावा किया है कि बुधवार रात जंतर-मंतर पर कोई पुलिसकर्मी शराब के नशे में नहीं था। पुलिस ने कहा कि मौके पर पर्याप्त संख्या में महिला कर्मी भी तैनात थीं। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ कोई बल प्रयोग नहीं किया गया। दूसरी ओर पहलवानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और कुछ एक रेसलर्स के सिर पर चोटें आईं।

डीसीपी ने किया ये ट्वीट
पीटीआई के अनुसार, डीसीपी के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया,”मेडिकल जांच में कोई पुलिसकर्मी नशे में नहीं पाया गया। हाथापाई के दौरान पांच पुलिस कर्मियों को चोटें आईं। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कर्मियों की ओर से कोई बल प्रयोग नहीं किया गया। जहां तक एक प्रदर्शनकारी को चोट आने का सवाल है, वह चिकित्सीय सलाह न मानते हुए अस्पताल से चला गया और उसने अभी तक पुलिस को बयान नहीं दिया है।”

स्वाति मालीवाल ये बोलीं
इससे पहले दिन में,दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने उन्हें बताया है कि घटना के वक्त पुलिसवाले नशे में थे। दो पहलवान राहुल यादव और दुष्यंत फोगाट घायल हो गए थे। फोगाट को भी सिर में चोट आई।

इसे भी पढ़े   चाइनीज लैपटॉप से भारतीयों ने बनाई दूरी,सेल में 12 फीसद की गिरावट

क्यों हुई झड़प?
बता दें कि बुधवार रात करीब 11 बजे पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच कथित झड़प हुई। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड लेकर पहुंचे थे। पहलवानों ने दावा किया कि पुलिस ने परिसर में फोल्डिंग बेड लाने से मना कर दिया और उनके साथ अभद्रता से पेश आई। बाद में पुलिस की ओर से बयान दिया गया था कि मामले में पहलवानों के साथ मामूली कहासुनी हुई। वहीं सोमनाथ भारती ने बताया था पुलिस ने उन्हें मंदिर मार्ग थाने में हिरासत में रखा था।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *