राहुल के बाद लखनऊ को एक और बड़ा झटका,अब इस धुरंधर ने आईपीएल 2023 को कहा अलविदा!

राहुल के बाद लखनऊ को एक और बड़ा झटका,अब इस धुरंधर ने आईपीएल 2023 को कहा अलविदा!
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। आईपीएल 2023 की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स पर लगातार संकटों के बादल मंडरा रहे हैं। कई धांसू मैच विनर खिलाड़ी लगातार टीम का साथ छोड़ रहे हैं। पिछले दिनों चोट के चलते टीम के कप्तान केएल राहुल पूरे सीजन से बाहर हो गए, अब एक और बुरी खबर आई है। लखनऊ का एक और मैच विनर टीम का साथ छोड़कर घर लौट गया है। इस खिलाड़ी ने अभी तक के हुए मुकाबलों में अहम भूमिका निभाई है।

ये धुरंधर लौटा घर
आईपीएल 2023 के होने वाले प्लेऑफ मुकाबलों में अब कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में जुट पड़ी हैं। इस बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स के घातक तेज गेंदबाज मार्क वुड टीम का साथ छोड़कर घर लौट गए हैं। दरअसल, मार्क वुड की पत्नी ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इस मौके वुड अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इसी कारण से वह अपने घर यानी इंग्लैंड रवाना हो गए हैं।

फ्रेंचाइजी ने जारी किया वीडियो
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने होने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है,जिसमें वुड कह रहे है कि मेरी बेटी के जन्म के मौके पर मुझे घर जाना पड़ रहा है। यह एक अच्छा कारण है जिसके लिए मैं जा रहा हूं। उम्मीद है मैं जल्द ही वापसी करूंगा और टीम लिए बचे मैचों में खेलता नजर आऊंगा। टीम को लेकर वुड ने आगे कहा कि LSG एक बेहतरीन टीम है। मुझे ये टीम बहुत पसंद है। कोचिंग स्टाफ भी बहुत अच्छे हैं। हालांकि,मैंने सिर्फ चार मैच ही खेले और उसमें कुछ विकेट चटकाने में सफल रहा।

इसे भी पढ़े   दहेज़ न मिलने पर विवाहिता को पीटकर भगाया

अब तक रहा है अच्छा प्रदर्शन
मार्क वुड के मौजूदा सीजन में अच्छे आंकड़े रहे हैं। हालांकि,उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का ही मौका मिला है लेकिन इतने ही मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में वुड ने 5 विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। उनका जाना टीम के लिए एक बड़ा झटका जरूर है और टीम को उनकी कमी भी जरूर खलने वाली है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *