घास नहीं मांस खाता है हिरण! नहीं हो रहा यकीन तो देखें सांप को चबाने का ये वायरल

घास नहीं मांस खाता है हिरण! नहीं हो रहा यकीन तो देखें सांप को चबाने का ये वायरल

नई दिल्ली। हिरण शाकाहारी जानवर है या मांसाहारी? अगर हम आपसे ये सवाल पूछे तो आप क्या जवाब देंगे। जाहिर है आपका जवाब होगा कि हिरण तो शाकाहारी जानवर है। स्कूल में भी हमें यही पढ़ाया जाता है कि हिरण शाकाहारी जानवर है, जो घास खाता है। हालांकि,इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो किताबी ज्ञान को झुठला रहा है। हिरण को घास नहीं,बल्कि जिंदा सांप खाते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है।

rajeshswari

इस वीडियो को देखने के बाद सबका सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर एक हिरण सांप को कैसे खा सकता है। भारतीय वन सेना के अधिकारी सुशांत नंदा ने भी हिरण के सांप खाने के वीडियो को ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’कैमरे हमें प्रकृति को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। हां,शाकाहारी जानवर भी कई बार सांपों को खा जाते हैं।’ सांप खाने के इस वीडियो ने उस सभी दावों को धराशायी करके रख दिया है, जिसमें कहा जाता था कि हिरण को सिर्फ घास ही खाते हैं। अब साबित हो चुका है कि हिरण मौका लगे तो बाकी के जानवरों को भी खा सकते हैं।

वीडियो में क्या है?
सांप को खाने का ये वीडियो 21 सेकेंड का है। इमें हिरण को बड़े चाव से सांप को चबाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत में हिरण के मुंह में आधा सांप है,जिसे वो बड़ी तेजी से खाए जा रहा है। वीडियो को एक कार से बनाया गया है,जो किसी जंगल का मालूम होता है। बताया गया है कि सांप की लंबाई 5 फुट है। लेकिन वीडियो बनाने से पहले ही हिरण आधा सांप चट कर चुका है। जिस व्यक्ति ने कार से वीडियो को बनाया है,उसे बैकग्राउंड में कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘क्या वह सांप खा रहा है?’आगे बढ़ने पर ये साफ हो जाता है कि वह सांप ही खा रहा था।

इसे भी पढ़े   गोपाल कृष्ण गांधी का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से इनकार,ममता का प्रस्ताव ठुकराया

क्या सच में मांस खाते हैं हिरण?
अगर नेशनल जियोग्राफी की मानें तो हां ये सच है कि हिरण मांस खाते हैं। हिरण को आमतौर पर शाकाहारी माना जाता है, जिनकी खुराक में पौधे शामिल होते हैं। लेकिन कई बार उन्हें मांस खाकर भी अपनी भूख मिटानी पड़ती है। दरअसल जब हिरण के शरीर में फास्फोरस,कैल्सियम और नमक की कमी होती है,तो वह मांस खाने को मजबूर हो जाता है,ताकि इसकी कमी पूरी हो सके। नेशनल जियोग्राफी के मुताबिक,आमतौर पर ऐसा सर्दियों के मौसम में देखने को मिलता है,जब पेड़-पौधों की कमी होती है। इस दौरान भूख से बैचेन रहने वाले हिरण मांस खाने लगते हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *