ऑनलाइन धर्मांतरण मामले में एक्शन में पुलिस,बद्दो पर NSA लगाने की तैयारी

ऑनलाइन धर्मांतरण मामले में एक्शन में पुलिस,बद्दो पर NSA लगाने की तैयारी
ख़बर को शेयर करे

गाजियाबाद। ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण मामले में आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो पर गाजियाबाद पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की तैयारी कर रही है। शाहनवाज के खिलाफ पुलिस को पाकिस्तान से कनेक्शन के भी सबूत मिले हैं।

गाजियाबाद ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए धर्मांतरण के मामले में आरोपी शाहनवाज के खिलाफ कई चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं जिनमे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक बद्दो पर बढ़ने लगा है।

बद्दो का पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने
पाकिस्तान कनेक्शन के सामने आने के बाद गाजियाबाद पुलिस और चौकन्नी हो गई है। शाहनवाज उर्फ बद्दो की कॉल डिटेल में बड़ा खुलासा हुआ है। कॉल डिटेल में 30 पाकिस्तानी नंबर से बातचीत के सबूत और 2 मेल आईडी भी मिली हैं, जिसमें एक पाकिस्तान की है।

गाजियाबाद पुलिस के डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, शाहनवाज से पास से दो फोन और एक लैपटॉप से कई अहम खुलासे हुए हैं। बद्दो के फोन से 30 पाकिस्तानी नंबर और 2 ईमेल आईडी जिनमें कुछ पाकिस्तान से लिंक कर रही हैं। उसके बाद पुलिस इसे देश के खिलाफ खतरा मानते हुए बद्दो के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की तैयारी कर रही है।

बद्दो का फंडिंग की जांच जारी
अभी तक मिली जानकारी में सामने आया है कि बीते 3 सालों से शाहनवाज की इन संदिग्ध नंबरों पर बातचीत कर रहा था। पुलिस इस बात का सुराग लगाने में जुटी है कि वो यह सब किसके इशारे पर कर रहा था और उसे इस काम के बदले कोई बड़ी फंडिंग की जा रही थी।

इसे भी पढ़े   बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खुशखबरी,शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

10 बैंक अकाउंट की जानकारी मिली
गाजियाबाद पुलिस को शाहनवाज उर्फ बद्दो के 10 बैंक अकाउंट की जानकारी भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में 35 लाख तक की ट्रांसक्शन की जानकारी सामने आई है। सैकड़ो ऐसी ट्रांसक्शन है जो दिखने में छोटी है लेकिन लगातार की जा रही थी। ये सारा पैसा कहा से आया इसकी जांच की जा रही है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *