हर्ष फायिरंग में वृद्ध को लगी गोली,मौत

हर्ष फायिरंग में वृद्ध को लगी गोली,मौत

गाजीपुर। हर्ष फायरिंग ने एक बार फिर से शादी के माहौल गम में बदल दिया। एक वृद्ध को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जहां इलाज के लिए ले जाते समय उनकी रास्ते में मौत हो गयी। घटना से मृतक के परिजन में कोहराम मच गया। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मिलकपुरा चकशाह मुहम्मद निवासी धनन्जय सिंह पुत्र राममूरत कुशवाहा की शादी सोमवार को सुहवल थाना क्षेत्र के मुरतपुरवां गांव निवासी सियाराम सिंह कु़शवाहा की पुत्री सोनी से होनी थी। इस समारोह को लेकर द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच नशे में धुत बारातियों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। तभी बारात पक्ष से आये मुहम्मदाबाद के मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा चकशाह निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मन कुश्वाहा के पेट में गोली लग गयी। इससे वह अचेत होकर गिर पड़े। खून से लथफथ हालत में परिजन उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे, तभी उनकी रास्ते में मौत हो गयी। घटना को लेकर दूल्हे के भाई मनोज कुशवाहा ने सुहवल थाना में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। जहां थाना प्रभारी निरीक्षक तारावती ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   ज्ञानवापी मामले में एक और याचिका,3 बिंदुओं पर की छूट की मांग
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *