‘कुएं में कूद जाउंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं जाउंगा’,आखिर गडकरी ने क्यों कही ये बात?

‘कुएं में कूद जाउंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं जाउंगा’,आखिर गडकरी ने क्यों कही ये बात?
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। ‘मैं कुएं में कूद जाउंगा लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होउंगा।’ ये बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक नेता के कांग्रेस में शामिल होने के ऑफर पर कही थी। इस बात की जानकारी उन्होंने हाल ही में दी। उस समय उन्होंने सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि वह उस पार्टी (कांग्रेस) का सदस्य बनने के बजाय कुएं में कूद जाएंगे।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता गडकरी ने दावा किया कि कांग्रेस के 60 साल के शासन में हुए कार्यों की तुलना में भाजपा की सरकार ने पिछले 9 साल में देश में दोगुना काम किया है।

गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के भंडारा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी में अपने द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। साथ ही उन्होंने पार्टी के अब तक के सफर के बारे में भी खुलकर बातचीत की।

संबोधन के दौरान गडकरी ने कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीकांत जिचकर की एक सलाह को भी याद किया। गडकरी ने कहा,‘जिचकर ने एक बार मुझसे कहा था-‘आप एक बहुत अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं। यदि आप कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल रहेगा’,लेकिन मैंने उनसे कहा था कि मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा, क्योंकि मेरा भाजपा और उसकी विचारधारा में मजबूत भरोसा है तथा मैं इसके लिए काम करना जारी रखूंगा।’

इसे भी पढ़े   यूपी ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की अब "नो इंट्री"

गडकरी ने RSS की स्टूडेंट विंग ABVP के लिए काम करते समय उनकी युवावस्था में उनमें मूल्यों को स्थापित करने के लिए संघ की भी सराहना की। मंत्री ने कांग्रेस के बारे में कहा कि पार्टी बनने के बाद से कई बार टूट चुकी है। उन्होंने कहा,‘हमें अपने देश के लोकतंत्र के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। हमें भविष्य के लिए अतीत से सीखना चाहिए। अपने 60 वर्ष के शासन के दौरान कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’का नारा दिया, लेकिन अपने निजी लाभ के लिए उसने कई शैक्षणिक संस्थान खोले।’

गडकरी ने कहा, ‘कांग्रेस अपने 60 साल के शासन में जितना काम नहीं कर पाई,भाजपा सरकार ने उससे दोगुना काम पिछले नौ साल में किया है।’


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *