‘घटिया राजनीति के लिए मां सीता और राम का अपमान’, AAP ने फिल्म आदिपुरुष पर नाराजगी

‘घटिया राजनीति के लिए मां सीता और राम का अपमान’, AAP ने फिल्म आदिपुरुष पर नाराजगी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर नाराजगी जाहिर की है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज मैं पीसी बहुत दुख के साथ कर रहा हूं। बीजेपी अपनी घटिया राजनीति के लिये मां सीता और श्री राम का अपमान कर रही है। मां सीता, श्री राम और हनुमान का नाम लेते ही सभी हिंदुओं का सिर सम्मान से झुकता है। हमारे भगवान पर घटिया फिल्म बनाने का काम किया है।

rajeshswari

उन्होंने कहा कि फिल्म के डायलॉग घटिया हैं। ऐसे घटिया डायलॉग से हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। एक सीन कल्पना के आधार पर है कि माता सीता को छुरी मार दी जाती है। कल्पना के आधार पर क्या कुछ भी दिखा सकते हो। कल्पना के आधार पर रामचरितमानस के आधार को बदल दोगे।

बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए आप सांसद ने आगे कहा कि फिल्म पुष्कर धामी, नरोत्तम मिश्रा, सीएम योगी,शिवराज चौहान, एकनाथ शिंदे, मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद से बनी है। ये लोग ना राम के हैं,न आम के हैं और न किसी काम के। इस फिल्म में सड़कछाप भाषा का इस्तेमाल किया गया है। बीजेपी ने भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान का अपमान एक फिल्म बनवा कर किया है।

संजय सिंह ने पीएम मोदी से माफी की मांग करते हुए कहा कि अमित शाह, पीएम मोदी समेत बीजेपी नेताओं को भगवान का अपमान करने के लिए सभी हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। रामायण पर आधारित चर्चित फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस दौरान कई सिनेमाघरों में दर्शकों की काफी भीड़ रही। हालांकि, फिल्म को इसके वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) की गुणवत्ता और कुछ डायलॉग के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है।

इसे भी पढ़े   उमेश कोल्हे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने;मौत के कारणों का हुआ खुलासा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *