गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने किया योग,पीएम मोदी के संदेश के साथ नजर आए मुख्यमंत्री
गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं। इस दौरान उन्होंने बुधवार को गोरखपुर में ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यक्रम में योग किया।
मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में योग किया।
योग दिवस पर सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को देखते हुए नजर आए।
उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “भारत की ऋषि परंपरा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर हम सभी के सामने है, दुनिया के सामने है।”
के कारण प्राप्त हुआ है,जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में लोगों को नई प्रेरणा दी है कि विश्व कल्याण का मार्ग केवल और केवल ‘योग’ से प्राप्त कर सकते हैं।