फेड रिजर्व के गवर्नर के बयान के बाद बिट्कॉइन में लौटी जोरदार तेजी,भाव पहुंचा 30,000 डॉलर के पार

फेड रिजर्व के गवर्नर के बयान के बाद बिट्कॉइन में लौटी जोरदार तेजी,भाव पहुंचा 30,000 डॉलर के पार

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अप्रैल 2023 के बाद पहली बार सबसे दिग्गज क्रिप्टोकरेंसी बिट्कॉइन 30,000 डॉलर को पार करने में सफल रहा है। बिट्कॉइन में इस तेजी का श्रेय अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम पॉवेल को जाता है। अमेरिकी कांग्रेस को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री में टिके रहने की क्षमता नजर आ रही है।

rajeshswari

मॉनिटरी पॉलिसी पर होने वाली सुनवाई को संबोधित करते हुए जेरोम पॉवेल ने कहा कि,हम पेमेंट स्टेबलकॉइंस को पैसे के रूप में देखते हैं। और सभी एडवांस अर्थव्यवस्थाओं में पैसे में विश्वसनीयता का आखिरी सोर्स सेंट्रल बैंक है। उन्होंने कहा हमारा मानना ​​​​है कि काफी मजबूत संघीय भूमिका का होना उचित रहेगा। उन्होंने कहा कि स्टेबलकॉइंस पर निगरानी रखने के लिए फेडरल रिजर्व की मजबूत भूमिका होना बेहद जरुरी है।

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों के डेटा पर नजर डालें तो बिट्कॉइन 30,423 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। पिछले सात दिनों में बिटकॉइन में 21 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में बिट्कॉइन के भाव में 5.87 फीसदी की तेजी आई है।

बिट्कॉइन को लेकर इस वर्ष कई भविष्यवाणी देखने को मिली है। स्टैंडर्ड चार्टड ने इसी वर्ष अप्रैल में कहा था कि बिट्कॉइन 2024 के अंत एक लाख डॉलर के एतिहासिक लेवल को छू सकता है। स्टैंडर्ड चार्टड के डिजिटल एसेट रिसर्च ने अपने नोट में कहा कि हालिया बैंकिंग सेक्टर क्राइसिस,अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के सिलसिले पर ब्रेक,क्रिप्टो माइनिंग में बढ़ते मुनाफे के चलते बिट्कॉइन को जबरदस्त फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अस्थिरता के कारण बने रहेंगे,लेकिन ये साफ नजर आ रहा है कि बिट्कॉइन एक लाख डॉलर के लेवल तक 2024 के आखिर में जा सकता है।

इसे भी पढ़े   मामूली न समझें इन हरी पत्तियों को! सब्जी में मिलाकर खाने से कोलेस्ट्रॉल रहेगा बैलेंस

हालांकि पिछले दो महीने में बिट्कॉइन के भाव में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब फिर से इस क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखी जा रही है। हालांकि बिट्कॉइन अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे ट्रेड कर रहा है। नवंबर 2021 में बिट्कॉइन 65000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई तक गया था। लेकिन कीमतों में भारी गिरावट के चलते बीते वर्ष बिट्कॉइन ने 16500 डॉलर का लो बनाया था।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *