IT रेड में बड़ा खुलासा,ड्राइवर के नाम 200 करोड़ का बिल;चौथे दिन 70KG सोना बरामद

IT रेड में बड़ा खुलासा,ड्राइवर के नाम 200 करोड़ का बिल;चौथे दिन 70KG सोना बरामद
ख़बर को शेयर करे

कानपुर। कानपुर में बीते चार दिनों से इनकम टैक्स का एक्शन बरकरार है। आज पांचवें दिन भी आईटी की छापेमारी जारी है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इनकम टैक्स ने छापेमारी में 8 करोड़ नकदी और 70 किलो बरामद किया है। कार्रवाई में 1500 करोड़ के फर्जी बिल भी बरामद किए गए हैं। जांच के दौरान पता चला है कि जिन लोगों के नाम पर फर्जी बिल मिले हैं, उसमें एक ड्राइवर का नाम शामिल है।

लोगों के 55 ठिकाने रडार पर
शनिवार की रात को Income Tax की टीम ने बुलियन व्यापारी और रियल स्टेट से जुड़े लोगों के 55 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस एक्शन में सोना और कैश के अलावा 1500 करोड़ के फर्जी बिल भी हाथ लगे हैं। इन फर्जी बिलों के जरिए टैक्स चोरी किया करता था।

हैरान करने वाली बात ये है कि जिन लोगों के नाम पर ये बिल बनाए जा रहे थे उनमें से एक शख्स पेशे से ड्राइवर है। उसके नाम पर करीब 200 करोड़ के जेवर लिए गए हैं। और बिल में ये दिखाया गया कि शख्स ने करीब 200 करोड़ के गहने खरीदे हैं।

गाड़ी की सीट कवर से मिला 12 किलो सोना
कानपुर के एक बुलियम कारोबारी के घर पर जब आईटी ने छापेमारी की तो वहां गाड़ी से सोना मिला। आईटी अधिकारी ने जब कार की जांच की तो उन्हें सीट के कवर को फाड़ने के बाद करीब 12 किलो गोल्ड मिले हैं।

कानपुर की सबसे महंगी हाउसिंग सोसायटी ऐमरल्ड गार्डन में कैश में बेचे गए फ्लैट और विला। नकदी खपाने के लिए गोल्ड और अन्य कामों में हाथ आजमाया जा रहा था। ड्राइवर और कर्मचारियों के पैन कार्ड बनवाकर काले नोट की सफेदी की जाने लगी। कानपुर के ज्यादातर उद्योगपति इनकम टैक्स बचाने के इस खेल में शामिल हैं। महीनों से चल रही जांच के बाद बीते गुरुवार को आईटी विभाग ने छापेमारी की।

इसे भी पढ़े   चंद्र ग्रहण पर अपनी राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान,घर में आएगी सुख-समृद्धि

अहमदाबाद में भी आईटी का एक्शन
कानपुर के अलावा अहमदाबाद में भी छापेमारी हुई है। कार्रवाई के दौरान राधामोहन पुरुषोत्तम दास ना के एक ज्वेलर ने एक फर्जी कंपनी को 700 करोड़ के माल की बिक्री दिखाई। ऐसे ही हजारों करोड़ रुपए सफेद करके रियल एस्टेट में खापाए जा रहे थे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *