सेंसेक्स पहली बार 64,000 के पार तो निफ्टी भी 19,000 के ऐतिहासिक लेवल के ऊपर कर रहा ट्रेड

सेंसेक्स पहली बार 64,000 के पार तो निफ्टी भी 19,000 के ऐतिहासिक लेवल के ऊपर कर रहा ट्रेड

नई दिल्ली। भारततीय शेयर बाजार ने आज इतिहास रच दिया। सेंसेक्स पहली बार 64,000 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 19,000 के आंकड़े को पार कर गया है। बीएसई सेंसेक्स में सुबह से ही शानदार तेजी देखी जा रही है। लेकिन दोपहर के ट्रेड के दौरान निवेशकों की जोरदार खऱीदारी के चलते 64,000 के आंकड़े को पार करते हुए 64,037 के लेवल तक जा पहुंचा। जबकि निफ्टी 194 अंकों की तेजी के साथ 19,000 के ऐतिहासिक लेवल को पार करते हुए 19,011 के लेवल पर जा पहुंचा।

rajeshswari

अडानी की बदौलत निफ्टी 19,000 के पार
सेंसेक्स को 64,000 के पार ले जाने में टाटा मोटर्स, टाइटन, एनटीपीसी और लार्सन के शेयरों का हाथ रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 हरे निसान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि निफ्टी इंडेक्स के 50 शेयरों में 47 शेयर तेजी के साथ और 3 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 19,000 के पार जाने में सबसे बड़ा योगदान अडानी समूह के शेयरों का रहा है। जीक्यूजी पार्टनर्स के निवेश के चलते निफ्टी में शामिल अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के 4.54 फीसदी और 3,42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय का भी योगदान
सेंसेक्स-निफ्टी के इतिहास रचने पर एक्सिस सिक्योरिटीज पीएमएस के सीआईओ नवीन कुलकर्णी ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के शानदार निवेश की बदौलत निफ्टी 50 इंडेक्स ऐतिहासिक हाई के पार जाने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय की तारीख के ऐलान ने भी इस माइलस्टोन को हासिल करने में योगदान दिया है।

इसे भी पढ़े   दिल्ली में सबसे बड़ी चोरी,रकम जानकर उड़ जाएंगे होश;ज्वेलरी शोरूम की दीवार काटी,फिर…

जारी रह सकती है तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटिज के एमडी सीईओ धीरज रेल्ली ने कहा कि संस्थागत,रिटेल और एनएनआई निवेशकों के निवेश की बदौलत निफ्टी रिकॉर्ड हाई को छूने में कामयाब हुआ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका से आने वाले डेटा के बेहतर दिखने और चीन में नए स्टीमुलस पैकेज की घोषणा के आसार के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि अल नीनो का खतरा टल गया और बाजार में ये तेजी बनी रही तो निफ्टी और भी ऊपर जा सकता है। धीरज रेल्ली ने कहा कि भारत पूरी दुनिया के निवेशकों के लिए सबसे आकर्षख डेस्टीनेशन के तौर पर नजर आ रहा है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *