अतीक के कब्जे से मुक्त जमीन पर बने गरीबों के लिए अशियाने,CM Yogi ने सौंपी 76 परिवारों को घर की चाबी

अतीक के कब्जे से मुक्त जमीन पर बने गरीबों के लिए अशियाने,CM Yogi ने सौंपी 76 परिवारों को घर की चाबी
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में गरीबों के लिए बने उन फ्लैटों का उद्घाटन किया जो गैंगस्टर अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर बनाए गए हैं। इसके साथ CM योगी ने प्रयागराज के लीडर प्रेस मैदान से राज्य के लिए 767.76 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मारे गए माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाए गए जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए प्लैट का उद्घाटन करने CM योगी के साथ उनके कैबिनेट के मंत्री भी पहुंचे थे। बटन दबाकर इन फ्लैटों का उद्घाटन किया।

76 फ्लैट्स के लाभार्थियों को मिली चाभी
प्रयागराज के लूकरगंज की जिस जमीन पर कभी माफिया अतीक अहमद का अवैध कब्जा हुआ करता था,वहां योगी सरकार ने गरीबों के लिए उनके सपनों को आशियाना बना दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने इन 76 फ्लैट्स के लाभार्थियों को खुद सीएम योगी ने अपने हाथ से चाबी सौंपी।

माफियाओं से छुड़ाई जमीनों पर गरीबों के लिए आशियाना
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘मैं सभी विकास प्राधिकरण से कहना चाहूंगा कि वे भी अपने यहां माफियाओं से छुड़ाई जमीनों पर ऐसे गरीबों के लिए आशियाना बनाएं और उन गरीबों को उनका अधिकार देने का कार्य करेंगे तो यह लोगों के मन में विश्वास पैदा करने का काम करेगा l

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज वासियों को बड़ी सौगात दी। CM योगी ने 767.76 करोड़ की 226 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 107.71 करोड रुपए की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ रुपए की 197 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इसे भी पढ़े   सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंपा इस्तीफा,12 दिसंबर को शपथ ग्रहण

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *