गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर गार्डर रखकर ट्रेन पलटने की कोशिश

गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर गार्डर रखकर ट्रेन पलटने की कोशिश
ख़बर को शेयर करे

गाजीपुर। गाजीपुर में मंगलवार की देर रात बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। दानापुर मंडल के गहमर रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ अराजकतत्वों ने अप रेलवे पटरी पर दो जगहों गार्डर रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास किया। संयोगवश डाउन लाइन में जा रही 13202 कुर्ला राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की नजर अप रेलवे पटरी पर रखे गए गार्डर पर नजर पड़ी गई। लोको पायलट ने दानापुर रेल कंट्रोल के साथ गहमर स्टेशन को इसकी जानकारी दी।

कंट्रोल ने अप संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन को चौसा स्टेशन पर रोक दिया और आरपीएफ टीम गहमर पहुंच गई। गार्डर को अप रेल पटरी से हटाकर साजिश को विफल कर दिया गया। दिलदारनगर पोस्ट आरपीएफ में अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

सूचना पर मौके पर पहुंची दिलदारनगर आरपीएफ व गहमर के रेल पथ निरीक्षक विभागीय कर्मियो के सहयोग से गार्डर हटाया गया तब परिचालन शुरू हुआ। रेल पथ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार ने बताया कि दिलदाननगर आरपीएफ़ थाना में अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर रेल अधिकारियों को जानकारी दी गयी है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   4 अमेरिकी नागरिकों की मौत…अब इजरायल-हमास युद्ध में अमेरिका की एंट्री,US नेवी ने भेजी स्ट्राइक शिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *