फिर रचा इतिहास,एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते ऐतिहासिक स्तरों पर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

फिर रचा इतिहास,एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते ऐतिहासिक स्तरों पर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र भी ऐतिहासिक साबित हुआ है। बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शेयर बाजार फिर नए ऐतिहासिक लेवल पर जा पहुंचा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने नए रिकॉर्ड हाई पर जाकर बंद हुआ है। आज के कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 311 अंकों के उछाल के साथ 65,754 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 87 अंकों के उछाल के साथ 19,585 अंकों पर बंद हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स 65,832 और निफ्टी 19,512 अंकों के लाइफटाईम हाई तक गया था।

सेक्टर अपडेट
आज के ट्रेड में एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखी गई खासतौर से रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत दूसरी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी गई। जिसके चलते निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 540 अँकों के उछाल के साथ 25,575 अंकों पर बंद हुआ है। बाजार को भगाने में इस सेक्टर का योगदान रहा है। इसके अलावा बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, मीडिया, इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई।

निवेशकों की संपत्ति में बड़ा उछाल
आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 1.70 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 301.70 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है। जबकि बुधवार को 300.12 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था। बुधवार को पहली बार बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपये के पार जाने में कामयाब हुआ था।

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रे़ड में महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.97 फीसदी, पावर ग्रिड 3.79 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.12 फीसदी, रिलायंस 2.07 फीसदी और एनटीपीसी .60 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि मारुति सुजुकी 1.40 फीसदी, एचसीएल टेक 1.23 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

इसे भी पढ़े   लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं ये बजट स्मार्टफोन,कई बड़े ब्रांड्स है शामिल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *