मुरादाबाद में भी सीमा हैदर जैसा केस,अजय से प्यार फिर फरेब,बांग्‍लादेश से ‘जूली’ भेज रही ‘खूनी तस्‍वीरें’

मुरादाबाद में भी सीमा हैदर जैसा केस,अजय से प्यार फिर फरेब,बांग्‍लादेश से ‘जूली’ भेज रही ‘खूनी तस्‍वीरें’
ख़बर को शेयर करे

मुरादाबाद। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का सच अभी सामने नहीं आया है कि बॉर्डर पार की एक ऐसी ही हानी यूपी पुलिस और खुफिया एजेंसियों को उलझा दिया है। इसमें भी फेसबुक पर चैटिंग करते-करते बांग्‍लादेश की जूली मुरादाबाद के एक टैक्‍सी ड्राइवर अजय से प्‍यार कर बैठी। बॉर्डर पार कर अपनी 11 साल की लड़की को लेकर जूली मुरादाबाद पहुंची और धर्म परिवर्तन कर अजय से शादी कर लिया।

तीन महीने पहले वीजा रिन्यूवल कराने की बात कहकर बांग्लादेश गई। देश की सीमा तक छोड़ने के लिए अजय भी साथ चला गया। वहां से दोनों किसी तरह सीमा पारकर बांग्लादेश चले गए। अब अजय वतन वापसी के लिए छटपटा रहा है। उसकी महबूबा जूली ने उसके साथ फरेब किया। जूली ने बांग्लादेश से अजय की मां को वॉट्सऐप पर खूनी संदेश (अजय के खून से सने फोटो) भेज रही है।

2 साल पहले फेसबुक पर मिले थे अजय और जूली
बांग्‍लादेश से आई मुरादाबाद, अजय से कहा- शौहर मर गया, तुमसे करुंगी शादी
अजय की मां पहुंची थाने, बेटे को वापस लाने की गुहार
फेसबुक पर हुआ प्‍यार, बांग्‍लादेश से मुरादाबाद आ गई जूली

जानकारी के मुताबिक मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस एरिया में नया गांव गौतम नगर का है। अजय के अपनी मां सुनीता, पिता रामचंद्र, 2 बहन और 2 भाई के साथ रहता है। अजय के पिता रिक्‍शा चलाते हैं और वो स्‍कूल बस चलाता है। अजय के बहनों की शादी हो चुकी है।

अजय की मां ने बताया कि 2 साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए बांग्लादेश की जूली से हुई थी। फिर दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए और आपस में घंटों चैटिंग करने लगे। वॉट्सऐप कॉल पर दोनों आपस में घंटों बातें भी करते थे।

इसे भी पढ़े   रेलवे यात्र‍ियों के ल‍िए खुशखबरी! घाटी में दौड़ेगी पहली इलेक्‍ट्र‍िक ट्रेन

मेरा शौहर मर गया, अब तुमसे शादी करुंगी
​​​​​अजय की मां सुनीता ने कहा, करीब एक साल पहले की बात है। एक दिन जूली बांग्लादेश से अपनी 11 साल की बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद आ गई। उसने कहा कि वो अजय से प्रेम करती है और शादी करना चाहती है। कहा कि उसके शौहर की मौत हो चुकी है। वो वहां अकेली थी। इसलिए बांग्लादेश छोड़कर इंडिया आ गई है।

बांग्‍लादेश से भेजी अजय की खून लगी फोटो
फरियादी महिला सुनीता का कहना है कि उसके बेटे अजय का कुछ समय पहले कॉल आया था कि वह बांग्लादेश में है और 10-15 दिन में वापस आ आ जाएगा। लेकिन कुछ दिन बाद अजय को फोन दोबारा आता है और वह अपनी मां से पैसों की मांग करता है और फोन कट जाता है। उसके बाद सुनीता के वॉट्सएप पर बेटे अजय के खून से लथपथ फोटो आते हैं।तस्वीरों को देख युवक की मां बुरी तरह घबरा गई है और अपने बेटे को वापस बुलाने के लिए मुरादाबाद एसएसपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगा रही है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *