वाराणसी की इस दुकान पर मुफ्त में मिल रहा टमाटर,क्या है शर्त

वाराणसी की इस दुकान पर मुफ्त में मिल रहा टमाटर,क्या है शर्त

वाराणसी। देशभर में टमाटर की कीमत बीते कुछ दिनों से आसमान छू रही है। वहीं वाराणसी में एक टैटू बनाने वाला दुकानदार आने वाले हर व्यक्ति को एक किलो मुफ्त में टमाटर दे रहा है। हालांकि ये टमाटर उसकी दुकान पर टैटू बनाने वाले को ही मिल रहे हैं। टैटू बनाने वाले दुकानदार का ऑफर पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और हर दिन बड़ी संख्या में लोग उसकी दुकान पर पहुंच रहे हैं।

rajeshswari

टैटू की दुकान के मालिक का नाम अशोक गोगिया है,उनकी दुकान वाराणसी के सिगरा इलाके में है। अशोक गोगिया ने कहा कि उन्हें इस अवसर का अच्छा फायदा उठाने के बारे में सोचा था,क्योंकि टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। आम तौर पर सावन के महीने के दौरान टैटू बनवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है, क्योंकि इसे शुभ माना जाता है। लेकिन इसी बीच टमाटर की कीमतें बढ़ने की वजह से मैंने सोचा कि मैं ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने लिए ये ऑफर पेश करूंगा और अब ये ऑफर काम कर गया है।

क्या बोले लाभार्थी?
दुकानदार ने बताया कि उनसे ग्राहकों से टैटू के लिए पहले की तरह की पैसे लिए हैं। लेकिन मैंने एक टैटू पर एक किलो टमाटर मुफ्त दे रहे हैं, कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। जब तक टमाटर की कीमतें ज्यादा रहेंगी,तब तक हम ये ऑफर जारी रखेंगे। वहीं एक नियमित ग्राहक खुशबू वर्मा ने कहा,”उन्हें इस ऑफर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्हें जब ऑफर के बारे में पता चला तो खुशी हुई।”

इसे भी पढ़े   सरिता प्रकरण में पति को सात वर्ष की कैद,पत्नी को प्रताड़ित कर खुदकुशी के लिए किया था विवश

एक अन्य ग्राहक ने बताया, “मुझे दुकानदार के इस ऑफर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मैं यहां आई थी। मेरा परिवार मुफ्त टमाटर पाकर काफी खुश होगा। मैं घर जाकर इस टमाटर से कुछ अच्छा खाना बनाने जा रही हूं।” एक और अन्य टैटू बनवाने वाले ने कहा,”यह एक अच्छा ऑफर है और मैं इसका फायदा उठाकर काफी खुशी हूं। टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मैं सभी को इस ऑफर के बारे में बताऊंगी।”

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *