ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से किसान की मौत

ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से किसान की मौत

मऊ। नगर स्थित पुरानी सब्जी मंडी के समीप आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग पर बुधवार की शाम ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर एक युवा किसान की दर्दनाक मौत हो गई। जिसे घायल समझ आस पास के लोगों ने बाजार चौक समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां परीक्षण के बाद डाक्टर ने मौत की पुष्टि की। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली समेत फरार हो गया।

आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना अंतर्गत सुहवल बाजार निवासी 32 वर्षीय बाइक सवार किसान विजय प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय रामजन्म सिंह बुधवार की शाम मोटरसाइकिल द्वारा चिरैयाकोट बाजार चौक से पूरब की ओर जा रहा था। इस दौरान पुरानी सब्जी मंडी के समीप आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग किनारे खड़े थे। तब तक पीछे से आ रही ईट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जिसे आस पास के लोगों ने चौक समीप एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां डाक्टर ने मौत होने की पुष्टि की। घटना की सूचना पाकर थाना उपनरीक्षक राजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। पूछताछ करने के बाद शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज कर आवश्यक कार्रवाई की। तत्पश्चात मौके से फरार ट्रैक्टर-ट्राली सहित चालक की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई।

इसे भी पढ़े   ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षकों ने किया बहिष्कार,आंदोलन की बनी रणनीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *