नूंह हिंसाके दो आरोपियों का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने से एक हुआ घायल

नूंह हिंसाके दो आरोपियों का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने से एक हुआ घायल

हरियाणा। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस का आज (गुरुवार को) दो आरोपियों के साथ एनकाउंटर हुआ है। मुठभेड़ में एक आरोपी पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक,सिलखो गांव में आरोपी छिपे थे। बताया जा रहा है कि नूंह जिले के तावड़ू में दबिश करने गई पुलिस को देखकर आरोपी भागे थे। पुलिस ने फायर की और एक के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को पकड़ा है।

पकड़े गए नूंह हिंसा के आरोपी
सूत्रों के मुताबिक,नूंह में अपराध शाखा को तावड़ू में बड़ी कामयाबी मिली है। नूंह हिंसा के मामले में आरोपी मुनफेद को पुलिस मुठभेड़ के बाद साथी आरोपी सैकुल सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा, 1 राउंड और 1 बाइक की बरामदगी हुई है। तावड़ू के सिलखो गांव की पहाड़ी के नजदीक से दोनों को गिरफ्तार किया गया।

मास्टरमाइंड की हुई पहचान
पुलिस सूत्रों के अनुसार,नूंह हिंसा मामले में 11 और आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों की तस्वीरें सामने आई है। नूंह और आसपास के इलाकों से आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस के मुताबिक,हिंसा में शामिल कुछ बड़े (मास्टरमाइंड) चेहरों की पहचान भी की गई है। हिंसा के पीछे बड़ी साजिश का पता चला है जिसको लेकर जांच जारी है। दूसरे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

नूंह हिंसा की कैसे हुई थी शुरुआत?
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में शोभायात्रा निकाली गई थी। जिस पर जमकर पथराव हुआ था। इसके बाद फायरिंग के कई वीडियो भी सामने आए थे। फिर इसका रिएक्शन हरियाणा के कई शहरों दिखाई दिया था। कई जगहों पर आगजनी जैसी घटनाए हुई थीं। इसके बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया और 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कीं। नूंह हिंसा मामले में अब तक 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   यूपी में सबसे बड़ी रेड:71 शहर, 248 GST टीमें,290 जगहों पर छापा;वाराणसी में 14 फर्म पर एक साथ रेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *