कार के बोनट पर लटकी महिला चिखती रही,घसीटते रहा दरिंदा,राजस्थान में सनसनी

कार के बोनट पर लटकी महिला चिखती रही,घसीटते रहा दरिंदा,राजस्थान में सनसनी
ख़बर को शेयर करे

राजस्थान। राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक दबंग युवती को कार के बोनट पर करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। कार के बोनट पर युवती चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी ने कार नहीं रोकी। बीच बाजार कार ड्राइवर की यह हरकत देख हर कोई हैरान रह गया।

महिला को कार के बोनट पर घसीटा
कार के बोनट पर चिल्लाती रही युवती

दबंगई की घटना CCTV में कैद
यह पूरा मामला मामला हनुमानगढ़ जंक्शन के पास बस स्टैंड के बाहर का है। सामने आए वीडियो में कार चालक युवती को करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुआ ले गया। इस दौरान आस-पास मौजूद लोग कार का पीछा कर युवती को बचाने की कोशिश करते रहे,लेकिन आरोपी कार चालक कार को भगाकर ले गया। दबंगई की ये पूरी घटना पास लगे CCTV में कैद हो गई।

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में जंक्शन पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने खुद से मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक और युवती का पता लगा रही है। दूसरी तरफ घटना के बाद कार चालक ने युवती को कहां छोड़ा और युवती उसके बाद कहां गई इसका भी पता नहीं लगा।

जानकारी देते हुए सीआई विष्णु खत्री ने बताया कि ‘मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हमें हनुमानगढ़ में एक चलती कार के बोनट पर एक महिला को घसीटने की जानकारी मिली है। इसकी पुष्टि सीसीटीवी से की गई। अभी तक कार चालक और महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया कर जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   3 साल में 25 गुणा हुआ निवेशकों का पैसा,अब मिलने वाला है ये जबरदस्त बोनस

CCTV आया सामने
दबंगई का ये वीडियो देख हर कोई हैरान है। घटना से जुड़े दो CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार लाल रंग के कपड़े पहनी युवती को घसीट रही। युवती किसी तरह कार के बोनट को पकड़कर अपनी जान बचा रही है। मौके पर मौजूद कुछ लोग महिला को बचाने कि लिए कार पर हमला भी करते हैं, लेकिन आरोपी कार को भगा ले जाता है। शुरू में वीडियो को देखकर लगता है कि युवती की कार चालक के साथ किसी बात को लेकर बहस हो रही है। इसके बाद आरोपी कार को आगे चला देता है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *