माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर…दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसे सफर करता दिखा शख्स

माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर…दिल्ली मेट्रो में कुछ ऐसे सफर करता दिखा शख्स

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होने की होड़ में लोग कुछ भी कर गुजरने की ताक में रहते हैं। इसी बीच कुछ लोग दिल्ली मेट्रो के अंदर ही डांस करने लगते हैं तो कुछ अश्लील हरकतें करने से भी बाज नहीं आते। लेकिन इन दिनों एक शख्स का मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए क्लिप तेजी से छाया हुआ है।

rajeshswari

मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी वाला शख्स वायरल
दिल्ली मेट्रो में सफर करता दिखा शख्स
सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे लोग

दिल्ली मेट्रो से फिर वायरल हुआ वीडियो
गौरतलब है कि टाइम की बचत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। इस यात्रा के दौरान लोगों को कोच में अजीबो गरीब लोग मिल जाते हैं जो मनोरंजन का पात्र बन जाते हैं। कई लोगों की हरकतें यात्रियों को असहज भी महसूस करा देती है। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो बीते कुछ समय से चर्चा में ही बना हुआ है। पहले आप ये वीडियो देख लीजिए…

सिंदूर और बिंदी लगाए दिखा युवक
फिलहाल मेट्रो में से एक शख्स मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को सकते में डाल दिया है। वायरल हो रही क्लिप में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रही है-‘दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है।’ पीठ पर बैग टांगे शख्स मेट्रो से बाहर निकलता दिखाई दिया। इस दौरान शख्स के सिंदूर-बिंदी वाले गेटअप को देख एक ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। अचानक ऐसा करते देख शख्स मुस्कुराने लगा।

इसे भी पढ़े   मिशन चंद्रयान-3 के आर्किटेक्ट से,IIT मद्रास के पासआउट;ISRO के टॉप मोस्ट साइंटिस्ट

वीडियो देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है-‘दिल्ली में माथे पर बिंदी और मांग में सिन्दूर लगाए दिखा युवक’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को खूब देखा गया है। यूजर्स शख्स को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी कमेंट सेक्शन में दे रहे हैं। वहीं शख्स को ऐसे सफर करते देख हर कोई हैरान रह गया और ट्विटर पर वीडियो सर्च करने लगा। खैर, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है हमें बताना मत भूलिएगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *