वर्षों बाद नगर निगम ने सोनिया तालाब पर लिया कब्जा

वर्षों बाद नगर निगम ने सोनिया तालाब पर लिया कब्जा
ख़बर को शेयर करे

मेयर का प्रयास रंग लाया , नगर निगम के लिये यह काफी बड़ी उपलब्धि

वाराणसी (जनवार्ता)। सोनिया मार्ग पर स्थित सत्ताईस बिस्वा में बने तालाब पर कुछ अनाधिकृत लोगों के द्वारा विगत कई वर्षो से कब्जा किया गया था, जिसे आज नगर निगम ने कब्जा हटाते हुये बैेकेटिंग कराई गयी। सोनिया तालाब के सम्बन्ध में विगत दिनों महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त द्वारा समीक्षा की गयी थी तथा राजस्व विभाग को शीघ्र विभागीय कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त आदेश के अनुपालन में राजस्व विभाग के द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की गई। वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी (राजस्व) व अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में आज नगर निगम की टीम जिसमें नायब तहसीलदार एवं अतिक्रमण विभाग, प्रर्वतन दल तथा स्थानीय पुलिस के माध्यम से सोनिया तालाब की बैरेकेटिंग कराते हुये सोनिया तालाब को नगर निगम ने कब्जे में लिया गया। नगर निगम के लिये यह काफी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े    एच3एन2 वायरस से भारत में दो मौतें, इन 10 लक्षणों पर रखें नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *