रक्तांचल वेब सीरीज की तरह रियल लाइफ का ‘सनकी पांडे’,लड़कियों में खौफ का दूसरा नाम

रक्तांचल वेब सीरीज की तरह रियल लाइफ का ‘सनकी पांडे’,लड़कियों में खौफ का दूसरा नाम

सीतामढ़ी। हाल ही में एक वेब सीरीज आई थी, जिसका नाम था रक्तांचल। इसमें एक विलेन कैरेक्टर था ‘सनकी पांडे’। उसका दावा था कि एक बार वो सनक गया तो फिर कुछ भी कर गुजरे। अब सीतामढ़ी जिले में रियल लाइफ का एक ‘सनकी पांडे’ सामने आया है। इस सनकी युवक की एक अजीब तरह की सनक से कई लड़कियों का परिवार परेशान है। सनकी लड़कियों की अश्लील फोटो/वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के साथ ही दोस्तों के बीच भी शेयर कर रहा है। यह सनकी इस तरह से क्यों कर रहा है, फिलहाल इसका पता नही चल सका है। जिन लड़कियों का अश्लील फोटो बनाकर वायरल किया है, उनमें से अबतक मात्र एक (विवाहिता) के पिता सामने आए है। उन्होंने सनकी की सनक से तंग आकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की खोज में जुट गई है।

rajeshswari

पिता को फोन कर तरह-तरह की धमकी
जिन लड़कियों का फोटो वायरल हुआ, वह परिहार थाना क्षेत्र के की है, जबकि सनकी युवक भी बेला थाना क्षेत्र के ही सिरसिया गांव का बबलू साह है। उसने (सनकी युवक) पिछले दिनों एक शादीशुदा महिला के पिता को फोन किया। महिला की शादी मई 2022 में हुई थी। सनकी ने उसके पिता को कॉल कर धमकी दी। इसका विरोध करने पर उसने विवाहिता पुत्री की तस्वीर और वीडियो वायरल करने और शादीशुदा पुत्री का रिश्ता खत्म करा देने की धमकी दी। पिता के यह कहने पर कि उनसे या उनकी पुत्री से कौन सी खता हुई है, जो यह धमकी दे रहा है। यह सवाल सुनते ही सनकी तमतमा उठा और गालियां देने लगा।

इसे भी पढ़े   आज दोपहर 3 बजे राज्‍यपाल से मिलेंगे फडणवीस और शिंदे,कल दोनों तरफ से 3-3 मंत्री लेंगे शपथ

सनकी ने हत्या की धमकी तक दी
गलियां देकर फोन को काट दिया और एक-दो बाद ही उक्त विवाहिता के साथ ही गांव की अन्य लड़कियों की तस्वीर को अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने लगा। दोस्तों को भेजने लगा। इतना ही नही, सनकी ने फोन कर विवाहिता के पिता को जान से मारने की धमकी भी देता रहा। सनकी यह भी कहता है कि वह परिवार के किसी लड़की की शादी नहीं होने देगा। इस धमकी से विवाहिता के परिजन डरे और सहमे हुए है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *