चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, सुजानगढ़,मालपुरा और कुचामन बनेंगे 3 नए जिले
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में तीन और नए जिले बनाने की घोषणा शुक्रवार को की। नए जिले मालपुरा, सुजानगढ़ एवं कुचामन सिटी हैं। गहलोत ने यहां एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने इसको लेकर बाद में सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे: 1. मालपुरा, 2. सुजानगढ़, 3. कुचामन सिटी ।’’
इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा। राज्य में पहले 33 जिले थे। गहलोत ने कुछ माह पहले नए जिले गठित करते हुए इस संख्या को 50 कर दिया। उन्होंने सात अगस्त को राज्य के नवगठित जिलों का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। तीन और जिले बनने से राज्य में कुल जिल अब 53 हो जाएंगे।