मजदूर की लगी लॉटरी खाते में आए 2.21 अरब रुपये

मजदूर की लगी लॉटरी खाते में आए 2.21 अरब रुपये
ख़बर को शेयर करे

शिव प्रसाद ने बताया कि मेरे नाम से दो जगह खाता खोला है। एक केनरा बैंक दिल्ली और दूसरा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लालगंज बाजार में है। अब उसे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनके नाम से ऐसा कौन सा करंट खाता खोला गया है, जिसमें इतने रुपये जमा हैं। उसका पूरा परिवार सकते में है।

बस्ती जिले के दिल्ली में टाइल्स और मार्बल लगाने वाले लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव के शिव प्रसाद के साथ न जाने क्या खेल हुआ कि उसके खाते में अचानक 2.21 अरब 30 लाख रुपये डिपॉजिट हो गए। उसके घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा तो पूरा परिवार खुश होने के बजाए हैरान रह गया। अब उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि आयकर विभाग को क्या जवाब दें।

लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव निवासी शिव प्रसाद पुत्र राम दीन करीब 25 वर्षों में दिल्ली में रहकर मार्बल व टाइल्स लगाने का काम करता करता है। शिव प्रसाद ने बताया कि उन्हें फरवरी 2021 में रजिस्टर्ड डाक से एक आयकर विभाग से एक नोटिस मिला था। उस पत्र में सब कुछ अंग्रेजी में लिखा था, इसलिए उस पर ध्यान नहीं दिया और न ही किसी को कुछ बताया।

दो दिन पहले फिर एक बार घर पर आयकर विभाग की नोटिस पहुंचा, जिसमें बताया गया कि उसके खाते में 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख 7 रुपये जमा हैं। परिवार के लोगों ने दिल्ली फोन करके उसे बताया। इसकी जानकारी होते ही वह गांव आ गया।


शिव प्रसाद ने बताया कि दिल्ली में काम करते समय 2018- 2019 में हमारा पैन कार्ड गायब हो गया था। उसने बताया कि हमने अपने नाम से दो जगह खाता खोला है। एक केनरा बैंक दिल्ली और दूसरा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लालगंज बाजार में है। केनरा बैंक में बैलेंस जीरो है जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लालगंज बाजार के खाते में लगभग 30 हजार रुपये जमा है।

शिव प्रसाद ने बताया उसे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनके नाम से ऐसा कौन सा करंट खाता खोला गया है, जिसमें इतने रुपये जमा हैं। उसका पूरा परिवार सकते में है।

इसे भी पढ़े   विश्वनाथ मंदिर में टिकट के नाम फर्जीवाड़ा,तीन हिरासत में

 

 


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *