सास ने गर्भवती बहू पर सिलबट्टे से हमला कर ली जान, चौंकाने वाली है मर्डर की वजह
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना इलाके के जड़ौदा पांडा गांव में मामूली विवाद के चलते सास ने गर्भवती बहू के सिर पर सिलबट्टे (पत्थर) से हमला कर दिया। इससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान रेखा (55) के रूप में हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि स्वाति (32) की शादी करीब डेढ़ साल पहले बड़गांव थाना अंतर्गत के जड़ौदा पांडा गांव के हरिओम से हुई थी। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को हरिओम की मां रेखा और स्वाति के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, इसके बाद सास ने गुस्से में आकर सिलबट्टे (पत्थर) से स्वाति के सिर पर वार कर दिया।
जादू-टोने में विश्वास करती है सास
घटना के बाद हरिओम अपनी पत्नी स्वाति को घायलावस्था में स्थानीय अस्पताल लेकर गया,जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक हालत में उसे मेरठ रेफर कर दिया था। गुरुवार देर रात इलाज के दौरान स्वाति की मौत हो गयी। इस घटना में जादू-टोने की बात भी सामने आई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि स्वाति आठ माह की गर्भवती थी और उसकी सास जादू-टोने में विश्वास करती थी,जिसका वह विरोध करती थी।
पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
घटना के दिन भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। एएसपी ने बताया कि सास ने मामूली झगड़े में बहू पर हमला कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने जादू-टोना का विरोध करने का हत्या की वजह बताया है। आरोपी महिला के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।