नहीं मिल रहा रिजर्वेशन तो अपनाएं Paytm का ये फीचर,मिल सकता है कंफर्म टिकट!

नहीं मिल रहा रिजर्वेशन तो अपनाएं Paytm का ये फीचर,मिल सकता है कंफर्म टिकट!
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन आ गया है। दिवाली और छठ को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों-शोरों पर है। इस दौरान कई लोग अपने घर या फिर रिश्तेदारों के जाते है, लेकिन ट्रेन में कंफर्म टिकट बुक कराने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी ट्रेन में वेटिंग टिकट की वजह से परेशान है, तो पेटीएम ने आपकी इस समस्या का समाधाना निकाल लिया है।

जानिए किस तरह करता है काम?
जी हां, पेटीएम आपको ट्रेन की कंफर्म टिकट दिलाने में मदद करेगा। इसके लिए Guaranteed Seat Assistance नाम ले एक फीचर है, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते है कि क्या है पेटीएम का ये नया फीचर और ये किस तरह से काम करता है…

करीबी स्टेशन की देगा जानकारी
पेटीएम का ये फीचर आपको कंफर्म टिकट बुक करने के लिए कई ट्रेन के ऑप्शन देता है। इससे कंफर्म सीट मिलने के चांस बढ़ जाते है। Paytm की मानें तो इस फीचर के जरिए लोगों को अल्टरनेटिव ट्रेन के साथ अल्टरनेट स्टेशन का ऑप्शन दिखाई देता। यानी अगर आपको किसी दूसरे करीबी स्टेशन से कंफर्म सीट का टिकट मिल सकता है, तो इस फीचर के जरिए Paytm आपको उसका भी सजेशन देगा। इसके बाद आप करीबी स्टेशन से जाकर ट्रेन पकड़ सकते हैं। फेस्टिव सीजन में यात्रा करने के लिए पेटीएम का यह फीचर बहुत काम आ सकता है।

यहां एक ध्यान में रखे वाली बात ये भी है कि यह ऑप्शन सिर्फ उन ट्रेन टिकट के लिए ही उपलब्ध है, जिनमें टिकट वेटिंग में है।

इसे भी पढ़े   नशे की हालत में हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ा युवक

इस तरह बुक करें टिकट
इसके लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप को खोलें। इस बात का ध्यान रखें कि ऐप अपडेटेड हो।
ऐप में पेटीएम के Train Ticket बुकिंग सेक्शन में जाएं।
यहां आप स्क्रॉल डाउन करेंगे तो Guaranteed Seat Assistance नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
यहां से ‘Book Now’ ऑप्शन पर क्लिप करें।
इसके बाद अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी डेट समेत डिपार्चर और अराइवल स्टेशन को एंटर करें। फिर Search Trains के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां से आपको ऐप में रेगुलर ट्रेन और रूट के साथ डेस्टिनेशन के आसपास मौजूद स्टेशन के ऑप्शन दिखाई देंगे।
आप अपने प्रीफर्ड बोर्डिंग स्टेशन से टिकट बुक कर सकते हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *