मधेपुरा के डीएम की तेज रफ्तार कार ने चार को मारी टक्कर,दो घायल

मधेपुरा के डीएम की तेज रफ्तार कार ने चार को मारी टक्कर,दो घायल
ख़बर को शेयर करे

बिहार। बिहार के मधुबनी जिले में सोमवार को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई,जहां निकटवर्ती मधेपुरा के जिलाधिकारी (डीएम) की कार चार लोगों को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई।

पीटीआई-भाषा के मुताबिक मधुबनी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील कुमार ने फोन पर बताया,‘यह ज्ञात नहीं है कि मधेपुरा के डीएम कार के अंदर थे या नहीं,कार में सवार लोग वाहन छोड़कर मौके से भाग गए। कार दरभंगा की ओर जा रही थी।’

कुमार ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,कार तेज गति से आ रही थी और जब ड्राइवर ने सड़क पार कर रहे लोगों के एक समूह से टकराने से बचने की कोशिश की तो कार तेजी से मुड़ गई।

एसपी ने कहा,‘‘कार की चपेट में आने वालों में स्थानीय निवासी गुड़िया देवी (29) और उनकी बेटी आरती कुमारी (10) शामिल हैं। इसके अलावा हादसे में घायल हुए राजस्थान निवासी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दो कार्यकर्ताओं अशोक सिंह और राजू सिंह को पास के एक अस्पताल ले जाया गया,जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया है।’

‘लोगों ने सड़क को किया ब्लॉक’
कुमार ने कहा,‘‘स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के विरोध में सड़क को ब्लॉक कर दिया था। हालांकि,अब राजमार्ग पर यातायात चालू हो गया है। घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

इसे भी पढ़े   'लाहौर पुलिस ने इमरान खान के घर की चोरी,जूस की पेटी तक उठा ली',एक्शन के मूड में PTI

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *