गांधी परिवार की मर्यादा तार-तार न करें! बीजेपी को चुभ गई राहुल की बात

गांधी परिवार की मर्यादा तार-तार न करें! बीजेपी को चुभ गई राहुल की बात
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। राहुल गांधी के ‘पनौती’ वाले बयान पर बीजेपी आगबबूला है। राहुल ने राजस्‍थान की एक चुनावी रैली में मंगलवार को कहा कि ‘क्रिकेट फाइनल में भारत इसलिए हारा कि मैच देखने के लिए एक पनौती भी आए थे।’ इशारा पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ था। राहुल ने कहा कि ‘वो अलग बात है हरवा दिया,पीएम मतलब पनौती मोदी’। इस बयान के बाद से कांग्रेसी इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा रहे हैं। वहीं, बीजेपी कह रही है कि ‘राहुल खुद अपनी पार्टी तक के लिए पनौती हैं। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कांग्रेस नेता पर कार्रवाई की मांग की। प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी इतने हताश नहीं हों कि जिस परिवार से आते हैं, उसकी मर्यादा तार-तार कर दें… मैं इतना ही कहूंगा कि यह भर्त्‍सना योग्‍य टिप्‍पणी है। शर्मनाक है, राहुल गांधी इसके लिए माफी मांगें…’

नैशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने AJL और यंग इंडियन की संपत्तियों को जब्त किया है। इसपर भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी कहती है कि आज़ादी की लड़ाई में हमने काम किया है… पहले इन्होंने आजादी की लड़ाई को अपने परिवार में समुचित कर लिया और इसी तर्ज पर परिवार की बादशाहत शुरू हो गई… ये परिवार स्वतंत्रता अभियान की संपत्ति को भी अपनी विरासत और निजी संपत्ति मानता है… भारत के लोकतंत्र में ये बहुत शर्मनाक गिरावट है। लोकतंत्र, लोकलाज से चलता है। अब कांग्रेस पार्टी लोकलाज का कितना पालन करती है, वो देश देखता है…’

इसे भी पढ़े   पति से झगड़े के बाद मां ने दो बेटियों को नदी में फेंका,मौत

ED ने अटैच की 751 करोड़ की संपत्ति
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कहा कि उसने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रमोटेड और नैशनल हेराल्ड अखबार के स्वामित्व वाली यंग इंडियन कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत 751.90 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति अटैच की है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में जारी विधानसभा चुनाव तथा तीन दिसंबर को मतगणना होने से पहले हुई है। इससे राजनीति भी गरमा गई है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *