सुभाष बहेरिया स्कूटर पर पहुंचे,कतार में खड़े हो सीपी जोशी ने किया बारी का इंतजार,बाकी नेताओं…

सुभाष बहेरिया स्कूटर पर पहुंचे,कतार में खड़े हो सीपी जोशी ने किया बारी का इंतजार,बाकी नेताओं…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। राजस्थान आज वोटिंग के रंग में रंगा है। आम से खास तक सभी सत्ता में अपनी भागीदारी पुख्ता कर रहे हैं। कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें नेता, विधायक, सांसद, दावेदार अपने मतों का प्रयोग करते कुछ अलग अंदाज में दिख रहे हैं।

भीलवाड़ा से सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया ने शनिवार को अपना वोट डाला। वो स्कूटर पर अपनी पत्नी रंजना के साथ वोट डालने पहुंचे। फिर मतदान केन्द्र भी पहुंचे और सेल्फी पोस्ट की।

आम वोटर्स संग दिखे सीपी जोशी
चित्तौड़गढ़ स्थित पोलिंग बूथ पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी परिवार समेत पहुंचे। वोटर्स के साथ लाइन में लगे और अपनी बारी आने पर वोट डालते दिखे। वोट कास्ट कर बोले लोकतंत्र का महापर्व है जिसमें सभी मतदाताओं को हिस्सा लेना चाहिए।

परिवार संग पहुंचे शेखावत
केन्द्रीय मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत अपने परिवार साथ वोटिंग बूथ पर पहुंचे। मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस के प्रदेश खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी पत्नी के साथ मतदान करते दिखे। सिविल लाइंस इलाके में कुमावत क्षत्रिय सीनियर सैकंडरी स्कूल के एक बूथ पर कतार में लगकर प्रताप सिंह ने वोट डाला और कहा-काम और राम मेरे साथ है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   एक झप्पी के बदले ना जाने कितने कागजों पर साइन करवा...', पढ़ें मनीष सिसोदिया की जेल से लिखी चिट्ठी की बड़ी बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *