दिसंबर माह में ये 5 धांसू स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं,कर लें थोड़ा इंतजार वरना…
नई दिल्ली। दिसंबर माह यानी साल के आखिरी में आपको एक बड़ी डील मिल सकती है, क्योंकि इस माह कुछ धांसू स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए, वरना आपको पछताना पड़ सकता है। इस माह बजट के साथ ही मिड बजट और प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। इसमें रेडमी, वनप्लस, ऑनर और सैमसंग के स्मार्टफोन शामिल हैं..
Samsung Galaxy M44 5G स्मार्टफोन 6GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। फोन में 6.58 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 50 MP मेन कैमरे के साथ 2MP के दो कैमरे दिए जाएंगे। फोन में 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा। Fast ChargingUSB Type-C Port
फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा। इस फोन के साथ HONOR X8B और HONOR X9B को लॉन्च किया जा सकता है।
फोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर सपोर्ट मिलेगा। फोन में 120Hz एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 50MP का मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 32MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
फोन 6.78 इंच 1.5K फ्लैट LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 144Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 1400 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन एडवांस्ड 2160Hz PWM डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैन 8 जेन चिपसेट दी गई है। फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ 50MP 150° अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। फोन में 100x डिजिटल जूम सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 16MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
फोन में 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले दी जाएगी। फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट और 450 nits पीक ब्राइटनेस दिया जाएगा। फोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जा सकता है।