45% लोगों ने एक साल से नहीं खरीदा ‘मेड इन चाइना’ माल,चीनी ऐप से बनाई दूरी…

45% लोगों ने एक साल से नहीं खरीदा ‘मेड इन चाइना’ माल,चीनी ऐप से बनाई दूरी…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारत के लोग अब चीनी सामान से दूरी बना रहे है। चीनी प्रोडक्ट को लेकर भारतीयों की दिलचस्पी धीरे-धीरे कम हो रही है। बीते एक साल में 45 फीसदी लोगों ने चीनी सामान को ना किया है। वहीं भारत में सबसे ज्यादा मेड इन चाइना गैजेट्स की सेल हुई है। ग्लोबल ब्रैंड के कई प्रोडक्ट्स जो देश में बेचे जा रहे हैं हो सकता है कि वे चीन में बनी हों। कभी-कभी किसी प्रोडक्ट की कीमत इस आधार पर भिन्न हो सकती है कि उसका निर्माण चीन में किया गया है या दुनिया के किसी दूसरे हिस्से में। कई कंस्यूमर्स इस आधार पर फैसले लेते हैं कि प्रोडक्ट कहां बनाया जा रहा है।

इसे लेकर लोकल सर्कल्स ने एक सर्वे किया। इसमें पूछा गया, ‘क्या आपने पिछले 12 महीने में चीन में बना कोई प्रोडक्ट खरीदा है? इस सर्वे में 12767 लोगों ने हिस्सा लिया। उनमें से 55% लोगों ने कहा कि उन्होंने मेड इन चाइना प्रोडक्ट पिछले 12 महीने में खरीदा। सर्वे में 45% लोगों ने कहा कि उन्होंने चीन में बनाए प्रोडक्ट नहीं खरीदा।

सर्वे
सर्वे में शामिल 64% लोगों ने कहा कि उन्होंने फोन में कोई भी चीनी ऐप इन्स्टॉल नहीं किया। लोगों ने कहा कि गैजट, इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल एक्सेसरीज लोगों ने चीनी प्रोडक्ट के तौर पर खरीदते हैं। 63% भारतीयों ने वर्तमान जियो-पॉलिटिकल स्थिति की वजह से चीनी प्रोडक्ट खरीदना कम कर दिया है। 16%

लोगों ने कहा कि भारतीय विकल्प दाम और क्वॉलिटी दोनों में बेहतर हैं। कस्टमर सर्विस भी अच्छी है। सर्वे में यह बात सामने आई कि हर चार में से एक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला एक या उससे अधिक चीनी ऐप का इस्तेमाल कर रहा है।

इसे भी पढ़े   छह दिन, 8 रैलियां…आज से 4 चुनावी राज्यों में PM मोदी का तूफानी दौरा,राज्यों को मिलेगी ये सौगात

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *