अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर,तहसीलदार समेत पुलिस बल रही मौजूद

अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर,तहसीलदार समेत पुलिस बल रही मौजूद
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा धारकों पर बुलडोजर की लगातार कार्रवाई से मचा हड़कम्प। बताते चलें कि बदलापुर तहसील के मस्थरी गांव में तहसीलदार द्वारा धारा 67 के आदेश क्रम में एक बार पुनः फिर से बड़ी कार्रवाई दिखाई दी हैं।बताया जा रहा हैं कि गांव के तालाब संख्या 255, रकबा लगभग 1.469 हेक्टेयर (10 डिस्मिस) भूमि पर दायाराम पुत्र राम खिलावन ने पक्का रसोईघर, बना दिया था तो रमाकांत पुत्र राम खिलावन पक्का 03 कमरे बनवाए हुए थे, एंव चंद्रशेखर पुत्र सीता राम द्वारा टीन शेड रख कर कब्जा किया था। उक्त सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे कि सिकायत पर कार्यवाही के क्रम में धारा 67 के आदेश के बाद तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा राज्व टीम में लेखपाल सत्येन्द्र शुक्ला, शिवकुमार सरोज और महराजगंज के हल्का इन्चार्ज को साथ लेकर जेसीबी द्वारा सभी निर्माणों को जमींदोज करवा दिया गया।

उक्त कार्रवाई की क्षेत्र में जोर शोर से चर्चा है कि लगातार अवैध कब्जों को लेकर तहसीलदार द्वारा कार्रवाई का क्रम तिव्र गति से हो रहा है जिससे भूमाफिया बौखलाए हुए हैं। इस संदर्भ में तहसीलदार राकेश कुमार का कहना है कि सरकारी जमीन में अवैध कब्जे वाले लोग कतई बक्से नही जाएंगे या तो खुद सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे को हटा कर जमीन खाली कर दें वरना प्रशासन का बुलडोजर अनवरत चलता रहेगा एसे लोगों को किसी सूरत में बक्सा भी नहीं जाएगा।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   बांग्लादेश को 410 रन का टारगेट:ईशान ने जमाई फास्टेस्ट डबल सेंचुरी,विराट का वनडे में शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *